Advertisement
गया : प्रेम प्रसंग में भाभी व देवर की हत्या
हत्या के बाद दोनों शवों को बबूल के पेड़ से टांगा परैया (गया) : परैया थाना क्षेत्र के इगुनी गांव के पास जगुआ आईरा तर बधार में नहर से पश्चिम गुरुवार की सुबह बबूल के पेड़ से एक युवक व महिला के शव लटके होने पर सनसनी फैल गयी. नहर से सौ मीटर की दूरी […]
हत्या के बाद दोनों शवों को बबूल के पेड़ से टांगा
परैया (गया) : परैया थाना क्षेत्र के इगुनी गांव के पास जगुआ आईरा तर बधार में नहर से पश्चिम गुरुवार की सुबह बबूल के पेड़ से एक युवक व महिला के शव लटके होने पर सनसनी फैल गयी. नहर से सौ मीटर की दूरी पर स्थित पेड़ से मृतका की साड़ी के कोरी से दोनों शव लटकाये गये थे.
ग्रमीणों की सूचना पर परैया थानाध्यक्ष रंजन चौधरी अपने अन्य अधिकारी के साथ पहुंचे. मृतक युवक की पहचान मरहा गांव के मिथलेश मांझी का मंझला बेटा 20 वर्षीय कुंदन मांझी उर्फ टेनी के रूप में व मृतका की पहचान इसी गांव के बम मांझी की 40 वर्षीया पत्नी शांति देवी के रूप में की गयी है. मृत युवक व महिला दूर के रिश्ते में देवर-भाभी थे. दोनों के घर गांव में एक ही जगह पर थे.
फल व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, मौत
सीवान. नगर थाने के शेख मोहल्ला के कसाई टोले में गुरुवार की रात करीब 9:00 बजे अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक फल व्यवसायी की हत्या कर दी. गोली मारने के पहले अपराधियों ने फल व्यवसायी पर धारदार हथियार से हमला भी किया.
मृतक व्यवसायी का नाम नाम मोहम्मद जावेद था, जो नगर थाने के पुरानी किला पोखरा निवासी स्वर्गीय भोला मियां का पुत्र था. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जावेद बाइक से शेख मोहल्ले में किसी काम से गया था. रात्रि करीब 9:00 बजे कसाई टोला की तरफ से खून से लथपथ होकर दौड़ते हुए आया तथा लोगों से अस्पताल यह जाने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement