बहू ने छेड़खानी का किया विरोध, तो ससुर ने पसुली से किया लहूलुहान
गया : बहू ने छेड़खानी का विरोध किया, तो ससुर ने उस पर पसुली से ताबड़तोड़ कई वार कर दिये. गंभीर हालत में पीड़िता को मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने महिला की हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. मामला गया जिले के बेलागंज प्रखंड […]
गया : बहू ने छेड़खानी का विरोध किया, तो ससुर ने उस पर पसुली से ताबड़तोड़ कई वार कर दिये. गंभीर हालत में पीड़िता को मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने महिला की हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. मामला गया जिले के बेलागंज प्रखंड के प्रेमबिगहा का है.
इस मामले में गया के मेडिकल थाने ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष फहीम आजाद ने बताया कि केस दर्ज करने के लिए पीड़िता के बयान को बेलागंज थाने में भेजा जा रहा है. पीड़ित महिला गुड़िया कुमारी गांव के ही शैलेंद्र कुमार की पत्नी है. गुड़िया ने बताया कि उसका पति शैलेंद्र एक ट्रक ड्राइवर है. ज्यादातर घर से बाहर ही रहता है.
मंगलवार की रात ससुर ईश्वरी यादव को खाना खिला कर वह छत पर बने कमरे में सोने चली गयी. बुधवार की अहले सुबह करीब तीन बजे ससुर कमरे में पहुंच गये और उसका हाथ पकड़ लिया. उसके विरोध करने पर हमला बोल दिया. उसने पसुली से उसके सिर, गर्दन, हाथ व पैर पर कई वार किये.
वह लहूलुहान हालत में हल्ला मचा कर भागने लगी, तो देखा कि छत से नीचे उतरनेवाले दरवाजे में ताला लगा हुआ है. घर में मौजूद जेठ व जेठानी के पहुंचने पर ससुर उसे छोड़ कर भाग निकले. घायल महिला ने बताया कि 10 दिन पहले उसके ससुर ने जेठ के सामने ही उसकी जेठानी को पीटा था. ससुर के इस रुख का विरोध ना ही जेठ ने किया और न ही जेठानी ने कुछ कहा. इससे उनका मन बढ़ गया.
परिजन बयान के लिए लगाते रहे चक्कर : सबसे पहले घायल महिला को बेलागंज पीएचसी ले जाया गया, वहां अस्पताल से पुलिस को सूचना नहीं दी गयी और मरीज को मगध मेडिकल रेफर कर दिया. मगध मेडिकल में मरीज को बुधवार की सुबह ही भर्ती कराया गया. पीड़िता के परिजन यहां से पुलिस को सूचना देने के लिए अधीक्षक व अन्य अस्पताल कर्मचारियों के पास कई घंटों तक चक्कर लगाते रहे. गुरुवार को किसी तरह बयान लेने मगध मेडिकल थाने के अफसर पहुंचे. उसके बाद पीड़िता का बयान लिया.
पीड़िता के पति ने कहा- अब पिता से कोई संबंध नहीं
पीड़िता के पति शैलेंद्र कुमार ने कहा कि अब वह अपने पिता से कोई संबंध नहीं रखना चाहता है. ड्राइवर होने के कारण गाड़ी लेकर ज्यादातर समय बाहर ही रहता है. घर की बहुत सारी बातें उस तक नहीं पहुंच पाती हैं. इधर, पीड़िता की मां सरिता देवी ने बताया कि लड़के को कमाते देख कर ही डेढ़ वर्ष पहले उससे बेटी की शादी की थी. लड़के का पिता इतना जालिम है, पता नहीं था. प्रशासन से मांग कि उसकी बेटी को न्याय मिले व ससुर को कड़ी सजा हो.