कार्यकर्ताओं ने जदयू जिलाध्यक्ष को दी बधाई

गया : जदयू के संगठनात्मक चुनाव में निर्विरोध जिला जदयू के अध्यक्ष बने एलेक्जेंडर खान को प्रदेश जदयू महादलित प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार राम, प्रदेश अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शमी अहमद, जिला जदयू महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दुर्गादत्त कुमार, महिला प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष मालती देवी, वरीय नेता फैज अहमद, नगर प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2019 7:10 AM

गया : जदयू के संगठनात्मक चुनाव में निर्विरोध जिला जदयू के अध्यक्ष बने एलेक्जेंडर खान को प्रदेश जदयू महादलित प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार राम, प्रदेश अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शमी अहमद, जिला जदयू महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दुर्गादत्त कुमार, महिला प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष मालती देवी, वरीय नेता फैज अहमद, नगर प्रखंड के पूर्व जिला पर्षद सदस्य बेबी कुमारी, शहजाद खान, शाकिर हसन, शेरघाटी महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश मौली ने बधाई दी है.

डुमरिया. जनता दल (यू) के जिला अध्यक्ष के पद पर अलेक्जेंडर खान को जिला अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वरचित होने पर मिथिलेष सिंह दांगी ने बधाई दिया है.श्री दांगी ने कहा कि इनके नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होगी.साथ ही साथ इनके साथ इमामगंज विधाान सभा क्षेत्र में संगठन कि मजबूती होगी व अधिक से अधिक लोग पार्टी कि सदस्यता ग्रहण करेंगे.
गुरुआ. गुरुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद सिंह ने अलेक्जेंडर खान को जदयू के जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी. इस संबंध में पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अलेक्जेंडर खान मेहनती और संघर्षशील व्यक्ति हैं.
ये संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर मैं हमेशा इनके साथ हूं और संगठन को सशक्त बनाने के लिए इनके साथ हूं. बधाई देनेवालों में जदयू के वरिष्ठ नेता अमित कुमार, नीतीश कुमार, उदय कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.
बांकेबाजार. जनता दल यूनाइटेड के मोहम्मद अलेक्जेंडर खान को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने जाने पर प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिलाध्यक्ष बनाये जाने से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी.
प्रशंसा व्यक्त करने वालों में तारिक अनवर खान, डॉ उमेश प्रसाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार, तारा नाथ प्रसाद, कौशलेंद्र कुमार, मनोज कुमार, दयानंद कुमार, अवध किशोर, जयंत कुमार, अखिलेश कुमार, नीतीश कुमार, सुभाष रंजन सहित दर्जनों लोग शामिल हैं.
बाराचट्टी. जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष चुने जाने पर प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए कहा कि यह जमीनी कार्यकर्ता की जीत है. अलेक्जेंडर खान के निर्विरोध चयन पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि इससे पूरे जिले में जदयू का मजबूत जनाधार पैदा होगा, जो अगले विधानसभा चुनाव में उसका असर दिखेगा.
ज्ञात हो कि निवर्तमान जिला अध्यक्ष शौकत अली के नामांकन न करने के बाद अलेक्जेंडर खां को आला कमान के निर्देश पर नामांकन करने के लिए कहा गया. इसके बाद वे निर्विरोध चुने गये. जिलाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देने वालों में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद,पूर्व मुखिया जबलुद्दीन खां सहित कई थे.
महानगर अध्यक्ष निर्वाचित होने पर दी बधाई
इमामगंज. प्रखंड के ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के सदस्यों ने अपने संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार जया को जदयू गया महानगर का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दी है. इस संबंध में ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के प्रखंड अध्यक्ष डाॅ आर कुमार ने बताया कि श्री जया काफी संघर्षशील व्यक्ति हैं.
उन्होंने बताया कि बिहार में होने वाले चुनाव में संगठन को काफी मजबूती मिलेगी. बधाई देने वालों में संजय कुमार, राज कुमार, डाॅ प्रताप दास, राकेश कुमार, अनिल पांडेय सहित कई ग्रामीण चिकित्सक शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version