पॉलीथिन में सामान बेच रहे दुकानदारों पर हुई कार्रवाई, वसूला गया जुर्माना
गया : पितृपक्ष मेला क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलीथिन में तीर्थयात्रियों को सामान दे रहे दुकानदारों पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की. जिसके मद्देनजर रविवार को टीम ने मेला क्षेत्र में 125 दुकानों पर छापेमारी की और प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की. इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. टीम ने सभी दुकानदारों को […]
गया : पितृपक्ष मेला क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलीथिन में तीर्थयात्रियों को सामान दे रहे दुकानदारों पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की. जिसके मद्देनजर रविवार को टीम ने मेला क्षेत्र में 125 दुकानों पर छापेमारी की और प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की.
इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. टीम ने सभी दुकानदारों को हिदायत दी वे हर हाल में अपनी दुकानों से पॉलीथिन को हटा लें नहीं तो उनकी दुकानें सील कर दी जायेगी. इसके अलावा तीर्थयात्रियों को भी बताया गया कि प्रदेश में पॉलीथिन पूरी तरह से प्रतिबंधित है इसलिए वे जूट से निर्मित थैला में सामान खरीदे.
पॉलीथिन में दे रहा था खाना: नवागढ़ी मोड़ पर जब नगर निगम की टीम पहुंची तो यहां सड़क किनारे खाद्य पदार्थों का ठेला लगाये दुकानदार तीर्थयात्रियों के अलावा लोगों को भी पॉलीथिन में ही सामान देते मिले.
टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक दुकान से पॉलीथिन जब्त की व उसे जुर्माना लगाया. इसके बाद यहां से लेकर चांदचौरा मोड़ तक फल, सब्जी व दूसरी दुकानों पर टीम ने जांच की. चांदचौरा मोड़ से लेकर विष्णुपद, बाइपास, सीताकुंड, अक्षयवट के अलावा स्टेशन रोड में भी छापेमारी की गयी. इस कार्रवाई में दुकानों से 7400 रुपये जुर्माना वसूला गया.