बेटे की हत्या कर पति ने निकाल दिया घर से
गया : पति से तंग आकर एक महिला इंसाफ मांगने आइजी के पास पहुंच गयी. महिला ने शिकायत संबंधित आवेदन आइजी कार्यालय में जमा कराया है. पटना के नया सचिवालय दुर्गा मंदिर पीछे की रहनेवाली पीड़िता मालती देवी ने बताया कि 13 जनवरी को वह अपने मायके जमशेदपुर में थी. उसे सूचना दी गयी कि […]
गया : पति से तंग आकर एक महिला इंसाफ मांगने आइजी के पास पहुंच गयी. महिला ने शिकायत संबंधित आवेदन आइजी कार्यालय में जमा कराया है. पटना के नया सचिवालय दुर्गा मंदिर पीछे की रहनेवाली पीड़िता मालती देवी ने बताया कि 13 जनवरी को वह अपने मायके जमशेदपुर में थी.
उसे सूचना दी गयी कि उसके बेटे की हत्या कर दी गयी है. जहानाबाद जिले मुरगांव के रहनेवाले उसके पति दीनानाथ सिंह बिहार पुलिस से रिटायर्ड हैं.
बेटे की हत्या व एक बेटे को रखकर उसे घर से निकाल दिया. इतना ही नहीं, मायके से मिले जमशेदपुर में मकान को भी जालसाजी कर लिखवा लिया. कई बार हुलासगंज थाने में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. सांसद रामकृपाल यादव ने भी जहानाबाद एसपी को पत्र लिख कर जांच कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया. पीड़ित महिला का कहना है कि कई बार अधिकारियों से मिलने का बाद भी उसे न्याय नहीं मिला.