लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय ने किया पूर्वजों का पिंडदान, कहा…
गया : पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दारोगा प्रसाद राय के पुत्र सह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी सह पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने गया पहुंच कर पिंडदान किया. यहां उन्होंने अपने पिता दारोगा प्रसाद राय व मां पार्वती देवी समेत अपने सभी पूर्वजों का पिंडदान किया. उन्होंने फल्गु नदी के देव घाट के हनुमान […]
गया : पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दारोगा प्रसाद राय के पुत्र सह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी सह पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने गया पहुंच कर पिंडदान किया. यहां उन्होंने अपने पिता दारोगा प्रसाद राय व मां पार्वती देवी समेत अपने सभी पूर्वजों का पिंडदान किया. उन्होंने फल्गु नदी के देव घाट के हनुमान मंदिर के प्रांगण में कर्मकांड किया. इसके बाद फल्गु नदी में जाकर पिंड को प्रवाहित कर तर्पण-अर्पण किया.
पत्रकारों से बात करते उन्होंने कहा कि वे अपने सभी पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करने आये हैं. उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने किसी भी राजनीतिक और निजी विषयों पर पहले ही बात करने से इनकार कर दिया. गौरतलब है कि चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या राय के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र सह विधायक तेज प्रताप यादव की शादी हुई थी, जो आज विवादों में है.