गया : पितृपक्ष मेले में देश-विदेश से सात लाख श्रद्धालु आयेंगे, 77 करोड़ का होगा कारोबार
गया : गया में पितृपक्ष मेले में देश-विदेश से इस साल लाख तक पिंडदानियों के आने की संभावना है. 12 सितंबर से शुरू हुए इस मेले के पांचवें दिन तक एक लाख से अधिक पिंडदान आ चुके हैं. इस साल पितृपक्ष मेले के अंत तक करीब 42 करोड़ रुपये के बर्तन व पूजन सामग्रियों को […]
गया : गया में पितृपक्ष मेले में देश-विदेश से इस साल लाख तक पिंडदानियों के आने की संभावना है. 12 सितंबर से शुरू हुए इस मेले के पांचवें दिन तक एक लाख से अधिक पिंडदान आ चुके हैं.
इस साल पितृपक्ष मेले के अंत तक करीब 42 करोड़ रुपये के बर्तन व पूजन सामग्रियों को मिला कर कुल 77 करोड़ रुपये के कारोबार होने की संभावना है. बर्तन कारोबारियों ने बताया कि यहां आनेवाले पांच प्रतिशत श्रद्धालु यानी 35 हजार श्रद्धालु सेजिया दान करते हैं.
वे करीब आठ हजार रुपये तक के धातु के बर्तन खरीदते हैं. यानी कुल 28 करोड़ रुपये का कारोबार होता है. करीब पांच प्रतिशत लोग यानी 35 हजार श्रद्धालु करीब दो हजार रुपये तक के धातु के बर्तन खरीदते हैं. वहीं, 10 प्रतिशत लोग यानी करीब 70 हजार लोग पांच सौ रुपये तक के धातु के बर्तन खरीद कर कर्मकांड करते हैं. यानी इनके माध्यम से साढ़े तीन करोड़ रुपये के बर्तन की खरीदारी की जाती है.
वहीं, इसी अनुपात में करीब 70 हजार श्रद्धालु दो सौ रुपये के बर्तन खरीदते हैं. यानी इनके माध्यम से 1.40 करोड़ रुपये के बर्तन का कारोबार होता है. करीब 30 प्रतिशत लोग सौ रुपये तक के धातु के बर्तन खरीद कर पिंडदान व श्राद्ध कर्म करते हैं. यानी इनके माध्यम से 2.10 करोड़ रुपये तक की खरीदारी की जाती है.
पूजन सामग्रियों व फल का भी बड़ा कारोबार
पूजन सामग्री, माला, फूल, धोती, गमछा, फल, आसनी समेत कई अन्य जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी की जाती है. करीब सात लाख श्रद्धालुओं के अपनी जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी के मद में 35 करोड़ रुपये तक खर्च किये जाने का अनुमान है.