मैट्रिक में कासमी स्कूल के छात्रों का अच्छा प्रदर्शन
गया: कासमी हाइस्कूल के छात्रों ने मैट्रिक में शानदार सफलता हासिल की है. परीक्षा में शामिल हुए छात्रों में से 91 प्रतिशत ने सफलता प्राप्त किया. प्राचार्य आले हसन ने बताया कि स्कूल की 83 लड़कियां फस्र्ट डिवीजन से पास हुईं, तो 47 लड़के पास हुए. सेकेंड डिवीजन से 89 लड़कियां व 95 लड़के हुए. […]
गया: कासमी हाइस्कूल के छात्रों ने मैट्रिक में शानदार सफलता हासिल की है. परीक्षा में शामिल हुए छात्रों में से 91 प्रतिशत ने सफलता प्राप्त किया. प्राचार्य आले हसन ने बताया कि स्कूल की 83 लड़कियां फस्र्ट डिवीजन से पास हुईं, तो 47 लड़के पास हुए. सेकेंड डिवीजन से 89 लड़कियां व 95 लड़के हुए.
थर्ड डिवीजन से 12 लड़कियां और 20 लड़के पास हुए. सचिव डॉ सइद आलम ने सफलता के लिए अभिभावकों को भी बधाई दी है. शिक्षक अमीनुर्रव, मो शाहिद, अफसर शईद, मो नेयाज, यूएन पाठक आदि को भी बधाई दी है.
प्रथम श्रेणी में 15 छात्र
वैद्या स्टडी सर्किल वैद्या भवन बहुआर चौरा के संचालक गिरीश कुमार वैध ने कहा कि 35 में से मैट्रिक में 15 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए और शेष द्वितीय श्रेणी से पास हुए.