एनइइटी में सफल छात्र छात्राएं सम्मानित

बोधगया: ज्ञान भारती आवासीय परिसर में गुरुवार को समारोह आयोजित कर सीबीएसइ द्वारा आयोजित एनइइटी (नीट) की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. नीट की परीक्षा में जीबीआरसी के कुल छह विद्यार्थी सफल हुए इनमें चार छात्रएं हैं. सफल विद्यार्थियों में प्रणीति परांशु, सुमन मिंज, श्रद्धा करण, अरीब आलम, पूजा मिश्र व कुणाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

बोधगया: ज्ञान भारती आवासीय परिसर में गुरुवार को समारोह आयोजित कर सीबीएसइ द्वारा आयोजित एनइइटी (नीट) की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. नीट की परीक्षा में जीबीआरसी के कुल छह विद्यार्थी सफल हुए इनमें चार छात्रएं हैं.

सफल विद्यार्थियों में प्रणीति परांशु, सुमन मिंज, श्रद्धा करण, अरीब आलम, पूजा मिश्र व कुणाल प्रियदर्शी शामिल हैं. इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक अरविंद कुमार, निदेशक रोमित कुमार ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की है.

विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार भारद्वाज ने नीट मेडिकल की परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए समारोह में मौजूद अन्य विद्यार्थियों को नियमित व एनसीइआरटी की पुस्तकों को अध्ययन करने की नसीहत दी. इस मौके पर शिक्षक उपेंद्र कुमार, रवींद्र नाथ शर्मा व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version