गया: धार्मिक दृष्टिकोण से नयी सड़क-चांदचौरा मुहल्ले व आसपास के इलाका महत्वपूर्ण है. इसके कारण उस इलाके में महिलाओं व युवतियों का दिन भर आना-जाना लगा रहता है. लेकिन, इस इलाके में नशाखोरों व असामाजिक प्रवृत्ति के युवकों के जमावड़े से महिलाएं व युवतियां परेशान हो रही हैं. इसके साथ-साथ मुहल्लावासी भी काफी आतंकित हैं.
नयी सड़क इलाके के रहनेवाले सुदामा कुमार धोकड़ेश्वर, गोकुल कुमार धोकड़ेश्वर, दिलीप प्रजापत, मुकेश कुमार जायसवाल, रवींद्र रजक, राजू चरिया, अशोक कुमार, उमाकांत वर्मा, अरुण कुमार वर्मा, राजेश कुमार व सहदेव प्रसाद सहित अन्य लोगों ने बताया है कि नयी सड़क-रामसागर तालाब स्थित शिव-पार्वती मंदिर के परिसर व गायत्री मंदिर के आसपास के इलाके में दिन भर नशाखोरों व लफंगों का जमावड़ा लगा रहता है. शिव-पार्वती मंदिर के ठीक सामने गायत्री मंदिर व बगल में सूर्य मंदिर स्थित है. महिलाओं की आवाजाही अधिक होने के कारण कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है. कई बार स्थानीय लोगों ने लफंगों को वहां से हटाने की कोशिश की, लेकिन लफंगों ने उनको ही धमकाना शुरू कर दिया. जान-माल की सुरक्षा के भय से स्थानीय
लोगों ने लफंगों से पंगा लेना बंद कर दिया. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने इस मामले में पुलिस के वरीय अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है. साथ ही बताया है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा.