Advertisement
गया : भाई व भाभी ने पूर्व मंत्री सुषमा स्वराज का किया पिंडदान
गया : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा की वरीय नेत्री रही स्वर्गीय सुषमा स्वराज के भाई हनुमत भारद्वाज व उनकी पत्नी प्रियांचल भारद्वाज ने सोमवार को गया में पिंडदान किया. विष्णुपद मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर में उन्होंने अपने पितरों के साथ-साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का भी पिंडदान किया. भारद्वाज दंपती यहां पांच […]
गया : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा की वरीय नेत्री रही स्वर्गीय सुषमा स्वराज के भाई हनुमत भारद्वाज व उनकी पत्नी प्रियांचल भारद्वाज ने सोमवार को गया में पिंडदान किया.
विष्णुपद मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर में उन्होंने अपने पितरों के साथ-साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का भी पिंडदान किया. भारद्वाज दंपती यहां पांच दिनों तक रुक कर कर्मकांड करेंगे. पहले दिन विष्णुपद करने के बाद दूसरे दिन वे लोग प्रेतशिला में कर्मकांड करेंगे. सोमवार को अपने तीर्थ पुरोहित गयापाल दुर्गा प्रसाद गुपुत से आज्ञा लेने के बाद सबसे पहले गोदावरी में पिंडदान किया. इसके बाद वे लोग विष्णु पद मंदिर पहुंचे.
बहुत कर्मठ हैं गयाजी के वासी : बंडारु दत्तात्रेय : हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के बंडारु दत्तात्रेय ने साेमवार को गया पहुंच कर अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया. विष्णु पद मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर में वह अपनी पत्नी वसंथा के साथ करीब दो बजे पहुंचे.
राज्यपाल ने एक घंटे तक मंदिर में पिंडदान की प्रक्रिया की. इसके बाद वह फल्गु नदी गये वहां नदी में स्नान करने के बाद तर्पण कर पितरों के मोक्ष की कामना की. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि गया जी काफी स्वच्छ है. यहां मेला की तैयारी में प्रशासन व स्थानीय लोगों ने काफी मेहनत की है. वह दिख भी रहा है. उन्होंने कहा कि गया जी के लोगों के मन में धर्म और परंपरा के प्रति काफी श्रद्धा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement