गया : शहर के नयी गोदाम से एक दवा व्यवसायी को पकड़ कर ला रहे पुलिस के जवानों व ड्रग विभाग के अधिकारियों पर लोगों ने हमला कर दिया और आरोपित को छुड़ा लिया. हालांकि, इस घटना में किसी भी अधिकारी या पदाधिकारी के चोटिल होने की सूचना नहीं है. इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है. गौरतलब है कि दवा व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद के डाइग्नोस्टिक हाउस में अधिकारियों ने छापेमारी की व डेढ़ लाख रुपये की दवा जब्त की है.
Advertisement
दवा व्यवसायी को पकड़ कर ला रही पुलिस पर किया हमला
गया : शहर के नयी गोदाम से एक दवा व्यवसायी को पकड़ कर ला रहे पुलिस के जवानों व ड्रग विभाग के अधिकारियों पर लोगों ने हमला कर दिया और आरोपित को छुड़ा लिया. हालांकि, इस घटना में किसी भी अधिकारी या पदाधिकारी के चोटिल होने की सूचना नहीं है. इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर […]
नगर डीआइ अशोक यादव ने बताया कि केंद्र के स्तर पर यहां लैब में उपयोग होनेवाली दवाओं के अवैध धंधे की सूचना मिली थी. यहां से रिजेंट तैयार कर लैब को सप्लाइ करते थे. नियम है कि किस ग्रुप की दवा मरीज को सेट करेगी, इसकी जांच के लिए केमिकल का यूज करना होता है. यहां बाजार से दवा खरीद कर केमिकल के बदले यूज करते थे. उन्होंने बताया कि दवा की खरीद फर्जी डीएल नंबर 90/90 पर की जाती थी.
व्यवसायी को कोतवाली थाने की पुलिस के साथ गिरफ्तार कर लाया जा रहा था, पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया और गिरफ्तार व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद को छुड़ा लिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में कोतवाली थाने में केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. छापेमारी दल में पूर्वी जोन कोलकाता के ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कटियार, पटना मुख्यालय के ड्रग इंस्पेक्टर अमल कुमार, नगर ड्रग इंस्पेक्टर अशोक यादव व शेरघाटी ड्रग इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement