गया : मगध मेडिकल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म

गया : मगध मेडिकल अस्पताल में पांच दिनों चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गयी. सभी ने अस्पताल में ड्यूटी शुरू कर दी. अधीक्षक डॉ विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि कुछ मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल कर रखी थी. उनकी मांगों को मान लिये जाने के बाद वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 9:43 AM

गया : मगध मेडिकल अस्पताल में पांच दिनों चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गयी. सभी ने अस्पताल में ड्यूटी शुरू कर दी. अधीक्षक डॉ विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि कुछ मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल कर रखी थी. उनकी मांगों को मान लिये जाने के बाद वे काम पर वापस आ गये हैं.

उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन का यह ध्येय नहीं होता कि किसी से असुरक्षित माहौल में काम कराया जाये. अस्पताल प्रशासन की ओर से कोशिश की जा रही है कि यहां आनेवाले मरीजों को सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकें. ताकि, मरीज व डॉक्टरों के बीच कभी गतिरोध की स्थिति न उत्पन्न हो. गौरतलब है कि शनिवार की देर रात पीजी छात्रावास में महिला डॉक्टर के कमरे से मोबाइल व जरूरी सामान चोरी हो गया था.

इसके बाद पीजी व इंटर्न डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया था. जूनियर डॉक्टरों की मांग थी कि उन्हें अस्पताल व छात्रावास में सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है. पहले व्यवस्था करायी जाये फिर काम शुरू करेंगे. हड़ताल के बाद अस्पताल व कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कई इंतजाम कराये हैं. उसके बाद जूनियर डॉक्टर काम पर लौटे.

Next Article

Exit mobile version