बोधगया : स्थायी वीसी से बढ़ी उम्मीद
प्रो राजेंद्र प्रसाद बने एमयू के कुलपति बोधगया : इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी के पहले कुलपति रहे प्रो राजेंद्र प्रसाद को मगध विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है. ये प्रो राजेंद्र सिंह डीडीयू, गोरखपुर के कुलपति भी रह चुके हैं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा अध्ययन विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो राजेंद्र प्रसाद विवि के […]
प्रो राजेंद्र प्रसाद बने एमयू के कुलपति
बोधगया : इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी के पहले कुलपति रहे प्रो राजेंद्र प्रसाद को मगध विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है. ये प्रो राजेंद्र सिंह डीडीयू, गोरखपुर के कुलपति भी रह चुके हैं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा अध्ययन विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो राजेंद्र प्रसाद विवि के विभिन्न पदों को भी सुशोभित कर चुके हैं. 2014 में इन्हें गोरखपुर विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया था.
अब बिहार के सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी मगध विश्वविद्यालय के कुलपति बनाये गये हैं. राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने प्रो राजेंद्र प्रसाद को एमयू का कुलपति नियुक्त किया है. प्रो प्रसाद मूल रूप से गोरखपुर के रहनेवाले हैं. राज्यपाल सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना में प्रो प्रसाद को अगले तीन वर्षों के लिए एमयू का कुलपति नियुक्त किया गया है.
उल्लेखनीय है कि फिलहाल वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के कुलपति प्रो डीपी तिवारी को एमयू के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था और प्रो तिवारी दोनों विश्वविद्यालयों का कामकाज संभाल रहे थे. अब स्थायी कुलपति के योगदान कर लेने के बाद उम्मीद की जा रही है कि एमयू के कामकाज में बेहतरी आयेगी व लंबित कार्य पूरे हो सकेंगे. हालांकि, एमयू में शैक्षणिक कैलेंडर व परीक्षा कैलेंडर को नियमित करने की चुनौतियों से भी नये कुलपति को उबरना होगा और शिक्षक-कर्मचारी व स्टूडेंट्स के बीच समन्वय स्थापित करते हुए एमयू को विकास की राह पर आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी का भी सफलतापूर्वक निर्वहन करना होगा.