गया : जेल प्रेस के क्वार्टर में छप रहे थे जाली नोट, एक गिरफ्तार
एक लाख के नकली नोट स्कैनर, कागजात व कई अन्य उपकरण बरामद गया : जेल प्रेस के सरकारी क्वार्टर में जाली नोटों की छपाई को धंधा चल रहा था़ शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये. साथ ही छपाई मशीन, लैपटॉप, प्रिंटर व इंक आदि भी जब्त किये […]
एक लाख के नकली नोट स्कैनर, कागजात व कई अन्य उपकरण बरामद
गया : जेल प्रेस के सरकारी क्वार्टर में जाली नोटों की छपाई को धंधा चल रहा था़ शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये. साथ ही छपाई मशीन, लैपटॉप, प्रिंटर व इंक आदि भी जब्त किये हैं.
इस मामले में शहर के गेवाल बिगहा स्थित पइनपर मुहल्ले के रहनेवाले जयप्रकाश रजक के बेटे सुरेश रजक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इसका मास्टरमाइंड झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण थाने के नवाडीह गांव के सीताराम साव का बेटा संदीप साव भागने में सफल रहा.
जब्त नोटों में पुराने सौ-सौ के व नये दो सौ के नोट शामिल हैं. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि ट्रैक्टर चोर के एक गिरोह की गिरफ्तारी डोभी इलाके से की गयी थी. पूछताछ के दौरान जाली नोटों के धंधे की बात सामने आयी थी. पकड़े गये अपराधियों की निशानदेही पर ही जेल प्रेस के सरकारी क्वार्टर में छापेमारी की गयी.