ड्यूटी से गायब मिले बचाव और निगरानी के लिए प्रतिनियुक्त अफसर

डीएम ने पूछा स्पष्टीकरण, वेतन रोकने का दिया आदेश परैया पीएचसी के एमओआईसी का भी वेतन रोकने व प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश बारिश के कारण मरने वाले छह लोगों के आश्रितों को 24 घंटे के अंदर मिलेगा मुआवजा जिलाधिकारी ने की विभागीय प्रगति की समीक्षा गया : डीएम अभिषेक सिंह ने समाहरणालय सभाकक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 3:26 AM

डीएम ने पूछा स्पष्टीकरण, वेतन रोकने का दिया आदेश

परैया पीएचसी के एमओआईसी का भी वेतन रोकने व प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश

बारिश के कारण मरने वाले छह लोगों के आश्रितों को 24 घंटे के अंदर मिलेगा मुआवजा

जिलाधिकारी ने की विभागीय प्रगति की समीक्षा

गया : डीएम अभिषेक सिंह ने समाहरणालय सभाकक्ष में विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक की. इसमें कहा कि विगत तीन से चार दिनों में लगातार बारिश से कुछ स्थानों का संपर्क टूट गया है. आरडब्ल्यूडी इमामगंज, आरडब्ल्यूडी टिकारी व आरसीडी गया के प्रभावित क्षेत्रों में पानी से बचाव व निगरानी के लिये अधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं, लेकिन वे ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये.

डीएम ने संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए अगले आदेश तक वेतन अवरुद्ध रखने व प्रपत्र ‘क’ गठित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गया जिले में भारी बारिश के कारण जिन छह लोगों की मृत्यु हुई है उन सबों के आश्रितों को 24 घंटे के अंदर मुआवजा दिया जाये.

उन्होंने सभी बीडीओ व वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जर्जर घर वाले व्यक्तियों को प्लास्टिक शीट मुहैया कराएं. जिले के सभी डॉक्टर, वरीय पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द् कर दी गयी है. भारी बारिश के कारण सभी पीएचसी में डॉक्टरों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था लेकिन परैया पीएचसी के एमओआईसी अनुपस्थित पाये गये. डीएम ने एमओआईसी से स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन रोकने व उन पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है.

उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को कहा कि जहां-जहां पोल गिरने की कगार पर हैं उनकी मरम्मत करायी जाये. बैठक में लगातार अनुपस्थित रहनेवाले जिला पशुपालन पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछते हुए प्रपत्र ‘क’ गठित करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version