पटना-भभुआ इंटरसिटी में अपराधियों ने यात्रियों को लूटने के बाद ट्रेन पर किया पथराव
गया : पटना से भभुआ रोड के बीच चलनेवाली 3243 पटना-गया-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस में बेलागंज और चाकंद रेलवे स्टेशनों के बीच अपराधियों ने कई यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बाद में ट्रेन को वैक्यूम कर सभी अपराधी भाग निकले. भागने के क्रम में अपराधियों ने ट्रेन पर पथराव भी किया. इस […]
गया : पटना से भभुआ रोड के बीच चलनेवाली 3243 पटना-गया-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस में बेलागंज और चाकंद रेलवे स्टेशनों के बीच अपराधियों ने कई यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बाद में ट्रेन को वैक्यूम कर सभी अपराधी भाग निकले. भागने के क्रम में अपराधियों ने ट्रेन पर पथराव भी किया. इस घटना में ट्रेन के गार्ड ओमप्रकाश राम के सिर में चोट लगी. वहीं, एक अन्य यात्री गिरजेश कुमार भी घायल हो गये. बाद में ट्रेन के गया जंक्शन पहुंचने पर पीड़ित यात्री ने रेल थाना में घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
घटना के बारे में पूछने पर आरपीएफ निरीक्षक एएस सिद्दीकी ने बताया कि सूचना के अनुसार आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारियों द्वारा गाड़ी को अटेंड किया गया. पीड़ित यात्रियों के अनुसार, बेलागंज और चाकंद स्टेशनों के बीच पोल संख्या 81/3 व 81/6 के बीच सोमवार की रात 19:59 से 20:18 के बीच बार-बार एसीपी कर ट्रेन को रोका गया. यात्रियों ने बताया कि चार-पांच की संख्या में अपराधी प्रवृत्ति के लोग ट्रेन के पीछे वाली कोच में चढ़ कर यात्रियों का मोबाइल छीनने लगे. विरोध करने पर गाड़ी से उतरकर ट्रेन पर पथराव किया. पथराव की घटना के कारण ट्रेन के गार्ड ओमप्रकाश राम के सिर में चोट लगी.
वहीं, यात्री गिरिजेश कुमार पुत्र राम विनय शर्मा निवासी घोसी जिला जहानाबाद के सिर में, कुणाल कुमार पुत्र जय हिंद प्रसाद गुप्ता के पैर में चोट लगी. जबकि, यात्री प्रकाश पांडेय का मोबाइल अपराधियों द्वारा छीन लिया गया. इस घटना में आधा दर्जन यात्रियों के साथ लूटपाट किये जाने की सूचना है. घटना के संबंध में यात्री गिरिजेश कुमार ने जीआरपी थाना लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया कि घायलों का रेलवे अस्पताल के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक इलाज कराया गया. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी गयी है.