गुरुआ : मोरहर नदी पर फिर बनेगा पुल
बारिश के बाद स्थिति का जायजा लेने लालगढ़ पहुंचे डीएम गुरुआ : डीएम अभिषेक सिंह ने मंगलवार को राजन पंचायत के लालगढ़ गांव के पास मोरहर नदी पर क्षतिग्रस्त पुल की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने वहां मौजूद एसडीओ उपेंद्र पंडित, बीडीओ अरुण कुमार, सीओ बीकेश पांडे को पुल बनवाने समेत कई आवश्यक निर्देश दिये. […]
बारिश के बाद स्थिति का जायजा लेने लालगढ़ पहुंचे डीएम
गुरुआ : डीएम अभिषेक सिंह ने मंगलवार को राजन पंचायत के लालगढ़ गांव के पास मोरहर नदी पर क्षतिग्रस्त पुल की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने वहां मौजूद एसडीओ उपेंद्र पंडित, बीडीओ अरुण कुमार, सीओ बीकेश पांडे को पुल बनवाने समेत कई आवश्यक निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग से पुल का पुन: निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए पहले डायवर्सन बनाने की जरूरत है. सीओ बीकेश पांडे ने बताया कि मोरहर नदी में बाढ़ आने के बाद न केवल मोरहर नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हुआ, बल्कि कई दलितों के घर बाढ़ की चपेट में आने से ध्वस्त हो गये. इन सभी से आवेदन प्राप्त हुआ है. जिला से प्राप्त निर्देश के अनुसार जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. इस मौके पर बीडीओ अरुण कुमार, मुखिया परमेश्वर चौधरी, पूर्व मुखिया सुनील विश्वकर्मा, अनुज कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डीएम ने लिया जायजा : शेरघाटी. डीएम अभिषेक कुमार सिंह ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित शेरघाटी के निर्माणाधीन चिताप पुल का जायजा लिया. बुढ़िया नदी पर वैकल्पिक डायवर्सन को अतिशीघ्र बनाने का आदेश दिया. डीएम ने शेरघाटी के बाद आमस व गुरुआ का जायजा लिया. गुरुआ के दादु बरमा से राजन जाने वाली क्षतिग्रस्त पुलिया का निरीक्षण किया.