गया : घटनास्थल की चारों तरफ कीचड़ भरे खेत मिट्टी तक नहीं लगी थी मृतक के पैरों में
गया : पूर्व मंत्री के पीए (निजी) कमलेश पाठक की मौत को वरीय अधिकारी भी आत्महत्या मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं. हालांकि, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने वरीय अधिकारी को पहली सूचना आत्महत्या की ही दी है. वरीय अधिकारियों को कई तरह के सवाल खटक रहे हैं. आखिर ऐसी क्या परिस्थिति आयी कि […]
गया : पूर्व मंत्री के पीए (निजी) कमलेश पाठक की मौत को वरीय अधिकारी भी आत्महत्या मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं. हालांकि, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने वरीय अधिकारी को पहली सूचना आत्महत्या की ही दी है. वरीय अधिकारियों को कई तरह के सवाल खटक रहे हैं. आखिर ऐसी क्या परिस्थिति आयी कि श्री पाठक ने आत्महत्या की. शव मिलनेवाली जगह को देखा जाये, तो आसपास पानी व कीचड़ भरे खेत हैं.
मृतक के पैर में मिट्टी तक नहीं लगी थी. साथ ही स्व पाठक की उम्र करीब 65 वर्ष है. ऐसे में नीम के पेड़ पर चढ़ कर गमछे का फंदा बनाना और आत्महत्या करना अटपटा लग रहा है. मृतक का घर घटनास्थल से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर है. ऐसे में पुलिस को ऐसी क्या जल्दी रही कि परिजन के आये बिना ही शव को उतार दिया व थाने में शव लाने के बाद सूचना दी. कमलेश पाठक के बेटे ने साफ कहा है कि उनके पिता की हत्या कर आत्महत्या की शक्ल देने के लिए पेड़ से टांग दिया गया.
एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि शव को देख कर मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. जांच की जिम्मेदारी एएसपी डॉ संजय भारती को दी गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहना संभव हो सकेगा. सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर जांच के आदेश दिये गये हैं. जल्द ही इस घटना के सही कारणों का उद्भेदन कर लिया जायेगा.