गया : पूर्व मंत्री के पीए की नीम के पेड़ से लटकी मिली लाश

मानपुर (गया) : पूर्व पशुपालन मंत्री सह वजीरगंज विधायक अवधेश कुमार सिंह के पीए (निजी) कमलेश पाठक (65) का शव संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस ने बरामद किया है. मंगलवार की सुबह उनकी लाश मानपुर के कृषि विज्ञान केंद्र के एक नीम के पेड़ से लटकी मिली. घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2019 8:32 AM
मानपुर (गया) : पूर्व पशुपालन मंत्री सह वजीरगंज विधायक अवधेश कुमार सिंह के पीए (निजी) कमलेश पाठक (65) का शव संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस ने बरामद किया है.
मंगलवार की सुबह उनकी लाश मानपुर के कृषि विज्ञान केंद्र के एक नीम के पेड़ से लटकी मिली. घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने इस घटना की प्रारंभिक जांच के आधार पर आत्महत्या बताया है.
लेकिन, अासपास के लोग इसे हत्या मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि हत्या कर शव को नीम के पेड़ में टांग कर आत्महत्या की शक्ल देने की कोशिश की गयी है. इधर, मौत की खबर सुनते ही स्व पाठक के घर में कोहराम मच गया. उनके बड़े बेटे निर्मल ने बताया कि पिता सुबह मॉर्निंग वॉक पर गये थे. बाद में उन्हें एक परिचित ने फोन पर सूचना दी कि उनके पिता की मौत हो गयी है.
इसके बाद सभी घटनास्थल पहुंचे. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उनके पिता के शव को लेकर पुलिस थाने जा चुकी है. इसके बाद सभी मुफस्सिल थाना पहुंचे. निर्मल ने पुलिस के आत्महत्या के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके पिता गमछा रखते ही नहीं थे. एेसे में गले में गमछे का फंदा कैसे लगा सकते हैं. उनकी हत्या हुई है.
पुलिस इसे जबरन आत्महत्या करार दे रही है. निर्मल ने कहा कि उनके पिता काफी लोगों को जानते-पहचानते थे. पिछले सात-आठ माह से अस्वस्थ थे.
इधर, पूर्व मंत्री सह विधायक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि कमलेश उनके साथ दो दशकों से काम करते आ रहे थे. इधर कुछ महीनों से नहीं आ रहे थे. पता चला था कि वह अस्वस्थ हैं. इस घटना से दुखी हैं व उनके परिवार के लिए धैर्य की कामना करते हैं. वरीय पुलिस पदाधिकारी से निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version