फिनो पेमेंट बैंक के सीएसओ ने ही गायब किये थे 13.65 लाख रुपये

विगत 30 सितंबर को कोतवाली थाने में दर्ज करायी गयी थी लूट की प्राथमिकी पूछताछ में खुला सारा भेद दोस्त के घर से रुपये किये गये बरामद गया : प्राइवेट बैंक के अधिकारी गया स्थित बैंक में पैसा जमा करने आने के दौरान अपने दोस्त के यहां 13.65 लाख रुपये को छुपा दिया और कहानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2019 2:31 AM

विगत 30 सितंबर को कोतवाली थाने में दर्ज करायी गयी थी लूट की प्राथमिकी

पूछताछ में खुला सारा भेद दोस्त के घर से रुपये किये गये बरामद
गया : प्राइवेट बैंक के अधिकारी गया स्थित बैंक में पैसा जमा करने आने के दौरान अपने दोस्त के यहां 13.65 लाख रुपये को छुपा दिया और कहानी बना दी पैसे लूट लिये जाने की. फिनो पेमेंट बैंक आंती के सीएसओ (कस्टमर सर्विस ऑफिसर) सरोज कुमार की चाल पूछताछ में खुल गयी. बैंक का सारा पैसा सरोज कुमार के दोस्त कुंदन कुमार के यहां से बरामद कर लिया गया.
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि 30 सितंबर को एक व्यक्ति डेल्हा थाना क्षेत्र में घायल अवस्था में मिला. उसकी पहचान फिनो पेमेंट बैंक में काम करनेवाले सरोज कुमार के रूप में की गयी. उन्होंने बताया कि सरोज के मिलने के कुछ देर बाद ही बैंक के गया स्थित शाखा प्रबंधक ने कोतवाली थाना पहुंच करपैसे लेकर नहीं पहुंचने की शिकायत की.
पैसे को टिकारी रोड स्थित आइसीआइसी बैंक में जमा करना था. सरोज ने कहानी बनायी कि टिकारी रोड जाते वक्त उसे अगवा कर रुपये लूट लिये गये. दो दिनों तक पुलिस खोजबीन करती रही. सीसीटीवी फुटेज देखा गया. लेकिन, किसी जगह पर लूट की घटना स्पष्ट नहीं हो सकी. एसएसपी ने बताया कि मंगलवार की शाम सरोज से पूछताछ में वह टूट गया और बताया कि आंती थाना क्षेत्र के कांवर गांव के सुखदेव पासवान के बेटे कुंदन कुमार को उसने पैसे रखने के लिए दिया है.
देर रात कांवर गांव में छापेमारी की गयी और वहां से सारा पैसा बरामद कर लिया गया. सरोज व कुंदन आपस में दोस्त व एक ही गांव के रहनेवाले हैं. दोनों को िगरफ्तार कर िलया गया. छापेमारी दल में सिटी एसपी मनजीत श्योराण, एसएसपी स्वर्ण प्रभात, एएसपी हृदयकांत, सिटी डीएसपी राजकुमार साह, कोतवाली, रामपुर, सिविल लाइंस व डेल्हा के थानाध्यक्ष के साथ टेक्निकल सेल के अधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version