शिक्षा व संस्कार को बचाने की जरूरत : नारायण
वजीरगंज : गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार क़ो बिहार राज्य आचार्य कुल के तत्वावधान में आवासीय नवोदित विद्यालय के प्रांगण में प्रबोधन पर्व के मौके पर समाजसेवियों व प्रबुद्धजनों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गयी. साहित्यकार व गया कॉलेज के अंग्रेजी […]
वजीरगंज : गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार क़ो बिहार राज्य आचार्य कुल के तत्वावधान में आवासीय नवोदित विद्यालय के प्रांगण में प्रबोधन पर्व के मौके पर समाजसेवियों व प्रबुद्धजनों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गयी.
साहित्यकार व गया कॉलेज के अंग्रेजी के पूर्व विभागाध्यक्ष केके नारायण ने कहा कि आधुनिकता क़ी दौड़ में शिक्षा और संस्कार क़ो बचाने क़ी जरूरत है. इस दौरान दिल्ली से आये शास्त्रीय संगीतकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम क़ा भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम क़ा संचालन कमला प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर विद्यालय निदेशक रामाश्रय सिंह, वजीरगंज डीएसपी घूरन मंडल , डॉ राधानन्द सिंह , डॉ भरोसा सिंह , डॉ सुदामा सिंह , डॉ सच्चिदानंद सहित अन्य लोग शामिल थे.
गांधी व शास्त्री की जयंती पर स्कूलों में हुई परिचर्चा, वजीरगंज. प्रखंड के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों, संस्थानों आदि में कार्यक्रमों की धूम रही. मध्य विद्यालय दखिनगांव में प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार के निर्देशन में विद्यालय के बच्चों के बीच ‘गांधी-शास्त्री :भारत कॆ दो महान विभूति’ विषय पर परिचर्चा क़ा आयोजन किया गया.
प्रखंड कॆ श्री रामानुग्रह इंटर विद्यालय, सत्यवंती इंटर विद्यालयं, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय-वजीरगंज, स्वतंत्रता सेनानी क्लब-विशुनपुर, केदारनाथ इंटर विद्यालय-तरवां , एबीसी प्ले स्कूल, ऑक्सब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, आवासीय नवोदित विद्यालय, लिट्रेटि पब्लिक स्कूल, इंदिरा गांधी बेसिक स्कूल सहित कई संस्थानों में गांधी व शास्त्री जयंती समारोह का आयोजन कर दोनों विभूतियों को नमन किया गया.