गया : शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर गया नगर निगम के द्वारा गांधी मैदान से स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. इस जागरूकता रैली को महापौर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, उप महापौर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सावन कुमार, उप विकास आयुक्त किशोर चौधरी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर महापौर ने शहर के लोगों से अपील की कि गया शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करें.
Advertisement
स्वच्छता के प्रति जागरूकता ही गांधी को श्रद्धांजलि : उपमेयर
गया : शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर गया नगर निगम के द्वारा गांधी मैदान से स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. इस जागरूकता रैली को महापौर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, उप महापौर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सावन कुमार, उप […]
वही उपमहापौर ने कहा कि ग्रीन गया क्लीन गया के तर्ज पर गया को स्वच्छ व सुंदर बनाने व पॉलीथिन से होने वाली घातक बीमारी कैंसर से बचाव के लिए पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने की अपील की. रैली गांधी मैदान से निकल कर काशीनाथ मोड़, सिविल लाइंस, डाक बंगला, केदारनाथ मार्केट आदि शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी.
इस स्वच्छता रैली का समापन गांधी चौक पर महापौर, उप महापौर व नगर आयुक्त, उपनगर आयुक्त सहित निगम के विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ किया. इस मौके पर उपनगर आयुक्त दिनेश कुमार सिन्हा, अजय कुमार, साहब यहिया, वार्ड पार्षद अशोक कुमार उर्फ बूटी, विजय कुमार, दीपक कुमार, लक्ष्मण कुमार, दिलीप कुमार सहित कई निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
जयंती के मौके पर चित्रांश ने बांटीं मिठाइयां, गया. चित्रांश चैरिटेबल एंड एजुकेशन ट्रस्ट गेवाल बिगहा के सचिव रेवती रमण सिन्हा व ट्रस्टी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी गयीं.
साइकिल रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश, गया. 27 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में गांधी जयंती की 150वीं समारोह के मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में कार्यक्रम का आयोजन किया. बटालियन के कार्यवाहक कमान अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वच्छता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी.
इस मौके पर कार्यवाहक कमान अधिकारी हरनेक सिंह, सूबेदार गंगा बहादुर गुरुंग, सूबेदार नरेंद्र राणा, सूबेदार बी.बी. थापा, नायब सूबेदार नीरज कुमार पांडे, नायब सूबेदार राजीव कुमार, बीएचएम गुलाब सिंह, एनसीसी अधिकारी सुरेश कुमार सहित विभिन्न स्कूलों के एनसीसी कैडेट्स व एनसीसी अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
भाजपाइयों ने पदयात्रा निकाल किया जागरूक, मानपुर. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गांधी जयंती पर पदयात्रा निकाली व स्वच्छता के बारे में जागरूक किया. पदयात्रा मानपुर दुर्गा स्थान से निकली जो फड़पर, कुम्हारटोली होते हुए मुफस्सिल मोड़ पर पहुंची. पदयात्रा में बाला सिंह, मुन्ना सिंह, जयराम शर्मा, प्रमोद चौधरी, अमित कुमार, सोनू कुमार सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद थे. दूसरी तरफ ज्ञान-विज्ञान समिति के तत्वावधान में बाराडीह गांव में गांधी जयंती मनायी गयी.
सुरेंद्र सिंह फौजी ने स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर विनोद कुमार, प्रमिला देवी, शशि कुमार, लक्ष्मी देवी, रविकांत कुमार, राज कुमार अकेला के अलावा अन्य लोगों ने अपनी बातें रखी व गांधी जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया.
लोगों को स्वच्छता के लिए किया जागरूक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement