जिला प्रशासन ने तैयार किया स्पेशल सेल, तुरंत होगी कार्रवाई

गया : किसी भी प्रकार के आयोजन व उत्सव में विघ्न डालने का सबसे आसान और कारगर तरीका सोशल मीडिया है. पिछले कुछ वर्षों में सोशल मीडिया के माध्यम से व्यवस्था बिगाड़ने के कई मामले सामने आये हैं. तकनीक का यह गलत उपयोग प्रशासनिक चुनौती बन चुका है. एेसे में जिला प्रशासन ने मुख्य रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2019 9:58 AM

गया : किसी भी प्रकार के आयोजन व उत्सव में विघ्न डालने का सबसे आसान और कारगर तरीका सोशल मीडिया है. पिछले कुछ वर्षों में सोशल मीडिया के माध्यम से व्यवस्था बिगाड़ने के कई मामले सामने आये हैं. तकनीक का यह गलत उपयोग प्रशासनिक चुनौती बन चुका है. एेसे में जिला प्रशासन ने मुख्य रूप से सोशल मीडिया पर नजर बनाये रखने का निर्णय लिया है. डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा के स्तर पर एक स्पेशल सेल तैयार किया गया है. यह सेल पूजा के दौरान सोशल मीडिया के तमाम साइट्स पर नजर रखेगा. किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट करनेवालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने भी लोगों को किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट नहीं फैलाने की अपील की है. इसके साथ ही किसी भी प्रकार के पोस्ट पर विश्वास नहीं करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि बिना प्रशासनिक पुष्टि के किसी भी प्रकार की सूचना, जिसमें विधि-व्यवस्था बिगड़ने की जानकारी हो उसे एक अफवाह माना जायेगा और उस पर विश्वास नहीं करना है.

विसर्जन जुलूस पर रहेगी विशेष नजर : दुर्गापूजा के बाद प्रतिमा या कलश विसर्जन के दौरान ही अधिकतर विवाद की घटनाएं सामने आती रही हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के स्तर पर पूरे जिले में विसर्जन जुलूस के दौरान अलर्ट जारी किया गया है. ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस के पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी है. जुलूस के दौरान किसी दूसरे धर्म की भावना को आहत करने वाले नारेबाजी व अश्लील गीतों के बजने से रोकने का आदेश जारी किया गया है. इस कार्रवाई के लिए दंडाधिकारी को कठोर कदम उठाने को भी कहा गया है. कोई भी व्यक्ति धर्म, जाति, भाषा के आधार पर नफरत फैलाये जाने की कोशिश करते हुए पाये जाते हैं, तो उससे तुरंत हिरासत में लेकर उसके लिए कानूनी कार्रवाई की जाये. थानाध्यक्ष हर जुलूस के साथ लाठीधारी सिपाही को प्रतिनियुक्त करेंगे. थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से पास किये जाने के संबंध ने योजना तैयार रखेंगे.
किसी व्यक्ति पर संदेह हो, तो पुलिस को दें जानकारी
देश और समाज में अशांति फैलाने के लिए कट्टरवादी संगठनों द्वारा कई बार अप्रिय घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. ऐसे तत्व सामूहिक आयोजन में ही ऐसी घटना प्लान करते हैं. जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने इस बार पूजा में सभी पदाधिकारियों से विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है, ताकि असामाजिक व कट्टरवादी तत्वों द्वारा भीड़-भाड़ का अनुचित लाभ उठा कर किसी आतंकवादी घटना को अंजाम नहीं दिया जा सके. डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने लोगों से भी इस मामले में सतर्क रहने को कहा है. अधिकारियों ने कहा कि किसी भी जगह पर अगर कोई ऐसा व्यक्ति या वस्तु दिखे जो संदेह पैदा कर रहा हो, तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें. शहर में लगभग सभी इलाकों में प्रशासनिक दंडाधिकारी व पुलिस की तैनाती होगी. उन्हें भी इसकी जानकारी दी जा सकती है.
जुलूस की वीडियोग्राफी का आदेश
दुख:हरणी मंदिर गेट से गुजरने वाली प्रतिमा विसर्जन जुलूस की वीडियोग्राफी कराने का आदेश जारी किया गया है. दुख:हरणी मंदिर व छत्ता मस्जिद सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर जुलूस के निकलने के मार्ग पर दोनों तरफ बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जायेगी. सभी संवेदनशील स्थलों पर अस्थायी रूप से सीसी कैमरा लगाये जा रहे हैं. इन सभी जगहों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की जायेगी. साथ ही पुलिस के कई पदाधिकारी सादे लिबास में भी होंगे. एसएसपी राजीव मिश्रा ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जुलूस में किसी भी प्रकार के व्यक्ति पर संदेह होने पर उसे तुरंत हिरासत में लें.
भीड़ कंट्रोल के लिए खुले रखेंगे सभी गेट
मंगलवार को गांधी मैदान में होने वाले वाले रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण दहन को देखने के लिए जुटने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए गांधी मैदान के सभी गेटों से प्रवेश व निकास रखा जायेगा. इससे भगदड़ नहीं होगी. इसके साथ ही गांधी मैदान में मुख्य मंच व उसके चारों ओर वाच टावर भी बनाया जायेगा, ताकि उसके ऊपर से पुलिस के जवान भीड़ पर नजर बनाये रखें. उल्लेखनीय है कि आठ अक्तूबर को विजयादशमी के दिन 65 फुट रावण के पुतले का दहन किया जायेगा.
सोशल मीडिया को लेकर चौकन्ना है प्रशासन, हर पोस्ट पर रख रहे नजर
0631-2222253
0631-2222259
जिला कंट्रोल रूम नंबर
0631-2210057
नंबर पर दें बिजली में गड़बड़ी की सूचना

Next Article

Exit mobile version