कोंच : पुलिस ने रविवार को शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया, जिसमें पुलिस ने शराब बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक घर से एक देसी कट्टा और एक कारतूस भी बरामद किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहगंज गांव में पुलिस ने संतोष मांझी के घर शराब होने की सूचना पर छापेमारी की. इसमें पुलिस ने लीटर शराब के साथ एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया. वहीं, बगल में ही फुलवा देवी के घर से डेढ़ लीटर शराब के साथ फुलवा देवी को व रंजन कुमार को ढाई लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि संतोष मांझी भागने में कामयाब रहा. उसके घर से दो लीटर शराब के साथ एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.