अलग-अलग हादसों में दो घायल, अस्पताल में भर्ती

गुस्साये लोगों ने गया-पंचानपुर रोड को करीब एक घंटे तक किया जाम गया : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहली घटना में बुधवार की दोपहर गया-पंचानपुर रोड में केसरू धरमपुर के पास बाइक सवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 2:57 AM

गुस्साये लोगों ने गया-पंचानपुर रोड को करीब एक घंटे तक किया जाम

गया : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहली घटना में बुधवार की दोपहर गया-पंचानपुर रोड में केसरू धरमपुर के पास बाइक सवार युवक को कार ने टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार परैया थाने के सुढ़नी गांव के स्वर्गीय गोकुल पासवान का 22 वर्षीय बेटा नंदकिशोर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल युवक को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस घटना से गुस्साये लोगों ने गया-पंचानपुर रोड को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया. दूसरी घटना बोधगया के पड़रिया नदी के किनारे हुई. अज्ञात वाहन ने पड़रिया के रहनेवाले साइकिल सवार देवसरथ मांझी को टक्कर मार दी.
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से देवसरथ गंभीर रूप से घायल हो गये. देवसरथ को भी इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ही मामलों में धक्का मारने वाली गाड़ी को ड्राइवर लेकर भागने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version