दुर्गाबाड़ी सड़क को जल्द किया जायेगा ऊंचा
गया : बाॅटम नाले के जाम रहने से दुर्गाबाड़ी रोड में होनेवाले जलजमाव की समस्या अब शायद जल्द दूर हो जायेगी. प्रभात खबर में बाॅटम नाले से संबंधित खबर ‘सात साल में तीन मेयर और आठ नगर आयुक्त, बाॅटम नाले का नो साॅल्यूशन’ छपने के बाद इस मामले में डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बात […]
गया : बाॅटम नाले के जाम रहने से दुर्गाबाड़ी रोड में होनेवाले जलजमाव की समस्या अब शायद जल्द दूर हो जायेगी. प्रभात खबर में बाॅटम नाले से संबंधित खबर ‘सात साल में तीन मेयर और आठ नगर आयुक्त, बाॅटम नाले का नो साॅल्यूशन’ छपने के बाद इस मामले में डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बात की. उन्होंने बताया कि दुर्गाबाड़ी रोड में जलजमाव की वजह से लोगों को जो परेशानी हो रही है, उससे वह भी दुखी हैं.
उन्होंने कहा कि अगली स्टैंडिंग कमेटी व बोर्ड की बैठक में दुर्गाबाड़ी रोड से लेकर छत्ता मस्जिद तक की सड़क को ऊंची करने की योजना पर मुहर लगायी जायेगी. उन्होंने कहा कि सड़क को ऊंची कर उससे सटी नालियों को भी ऊंचा कर दिया जायेगा. इससे पानी कहीं भी जाम नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि हर साल वैकल्पिक व्यवस्था से अब काम नहीं चलेगा. पूरा शहर सूखा रहता है, नाले में पानी निकलता है. केवल इसी सड़क की स्थिति दयनीय है. ऐसा अब नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बाॅटम नाले का भी निर्माण चल रहा है. वह भी अगले साल तक पूरा हो जायेगा. लेकिन, उससे पहले दुर्गाबाड़ी रोड भी ऊंचा कर दिया जायेगा