शुरू हुआ मेगा चेकिंग अभियान पहले दिन 144 वाहनों पर जुर्माना
डीएम के आदेश पर शहर के 10 स्थानों पर हुई चेकिंग गया : डीएम अभिषेक सिंह के निर्देश पर शहर के 10 स्थानों पर गुरुवार को वाहनों की गहन चेकिंग हुई. शहर के गेवाल बिगहा मोड़, रामपुर थाना, चकंद ओपी, काशीनाथ मोड़, जयप्रकाश झरना, चंदौती थाना, बोधगया के दोमुहान, बोधगया थाना, डेल्हा थाना व मुफस्सिल […]
डीएम के आदेश पर शहर के 10 स्थानों पर हुई चेकिंग
गया : डीएम अभिषेक सिंह के निर्देश पर शहर के 10 स्थानों पर गुरुवार को वाहनों की गहन चेकिंग हुई. शहर के गेवाल बिगहा मोड़, रामपुर थाना, चकंद ओपी, काशीनाथ मोड़, जयप्रकाश झरना, चंदौती थाना, बोधगया के दोमुहान, बोधगया थाना, डेल्हा थाना व मुफस्सिल थाने के पास वाहनों की चेकिंग की गयी. इन स्थलों पर कुल 195 वाहनों की चेकिंग की गयी.
144 वाहनों से कुल 1,42,200 रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा 11 वाहनों को जब्त किया गया. चेकिंग में हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्याेरेंस पेपर, वाहन रजिस्ट्रेशन पेपर, ओवरलोडिंग, प्रदूषण जांच प्रमाणपत्र, ओवर स्पीड, राॅन्ग साइड ड्राइविंग, सीट बेल्ट व रोड परमिट आदि की जांच की गयी. डीटीओ जनार्दन कुमार ने बताया कि अभी 19 अक्तूबर तक वाहनों की जांच जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक मामले ड्राइविंग लाइसेंस व हेलमेट के नहीं होने के आये.