इकट्ठा किये गये सैंपल, जांच के लिए भेजे जा रहे पटना
Advertisement
टिकारी रोड में खोवा, छेना की दुकानों में की छापेमारी
इकट्ठा किये गये सैंपल, जांच के लिए भेजे जा रहे पटना गया : शहर के टिकारी रोड में फूड इंस्पेक्टर द्वारा दीपावली पर्व को लेकर मिलावटी खाद्य सामग्री बाजार में लोगों को नहीं बेची जाये, इसके लिए आधा दर्जन खोवा, छेना की दुकानों में छापेमारी कर जांच के लिए सैंपल इकट्ठा किये गये. फूड ऑफिसर […]
गया : शहर के टिकारी रोड में फूड इंस्पेक्टर द्वारा दीपावली पर्व को लेकर मिलावटी खाद्य सामग्री बाजार में लोगों को नहीं बेची जाये, इसके लिए आधा दर्जन खोवा, छेना की दुकानों में छापेमारी कर जांच के लिए सैंपल इकट्ठा किये गये. फूड ऑफिसर मुकेश कश्यप ने बताया कि डीएम व कमिश्नर का सख्त आदेश है कि दीपावली में मिठाई बनाने में उपयोग होने वाले खोवा, छेना की गुणवत्ता की जांच की जाये और नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाये.
उन्होंने बताया कि किसी भी दुकानदार का सामान तय मानक पर खरा नहीं उतरा, तो उनके खिलाफ नियम के तहत जुर्माना व केस दर्ज कराया जायेगा. मिलावटी सामान बेचनेवालों के खिलाफ तीन लाख तक जुर्माना करने का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कई मॉल में सामान के सैंपल जांच के लिए लिये गये हैं. इन सैंपलों को जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement