गया : आकाशवाणी, दूरदर्शन निदेशालय व प्रसार भारती के संयुक्त तत्वावधान में देश के 26 स्थानाें पर आकाशवाणी की आेर से आकाशवाणी संगीत सम्मेलन कराया जा रहा है. सभी जगह एक साथ शनिवार काे यह कार्यक्रम हाेगा.
इसमें सांध्यकालीन संगीत सम्मेलन 24 जगहाें पर, जबकि देहरादून व पटना आकाशवाणी द्वारा प्रात:कालीन संगीत सम्मेलन कराया जा रहा है. पटना आकाशवाणी की आेर से गया के रेनेसांस में शनिवार की सुबह 10 बजे से यह कार्यक्रम आयाेजित है. उक्त बातें शुक्रवार की शाम आकाशवाणी पटना के सहायक निदेशक(कार्यक्रम) डॉ राजकुमार नाहर ने प्रेस वार्ता के दाैरान बतायीं.