शेरघाटी (गया) : पुलिस ने वाहन लुटेरा गिरोह के सरगना सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को एएसपी रविश कुमार ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा, तीन गोलियां व तीन पिकअप व एक ओमनी वैन बरामद किये गये हैं. पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में संलिप्तता स्वीकार की है.
उन्होंने बताया कि गिरोह के सरगना मुनारिक के खिलाफ डोभी (शेरघाटी) थाने में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मुनारिक यादव, दीपक यादव व धर्मेंद्र पासवान डोभी के जमुनइया गांव के रहनेवाले हैं. गिरफ्तार सूरज यादव डोभी के महकार गांव का रहनेवाला है. अपराधियों ने बताया कि डोभी व झारखंड के हंटरगंज थाने की सीमा से होनेवाले शराब व महुआ के धंधे में लगे वाहनों के मालिक लूट होने पर कोई केस नहीं करते हैं.
इसलिए इन्हीं वाहनों को लूटते थे और शराब व महुआ को सेटिंग के तहत बेच देते थे. एएसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने 90 फीसदी घटनाओं को अंजाम डोभी के धिरजा पुल पर दिया है. क्योंकि, वहां से लूटा हुआ वाहन व अन्य सामान ले जाने के कई रास्ते हैं.
उन्होंने बताया कि मुनारिक गिरोह के द्वारा मंटू यादव महुआ व्यापारी की हत्या कर शव को जीटी रोड के किनारे सोनहथु डोभी के पास फेंक दिया गया था और उसके वाहन लूट लिये गये थे. इसी प्रकार हंटरगंज के महुआ व्यवसायी बौद्ध साव की हत्या कर 12 जुलाई 2019 को शव को गुरुआ थाने के खैरी गांव के समीप फेंक दिया गया था. साथ ही उसके पिकअप वैन का सामान बेच कर पिकअप को लावारिस हालत में छोड़ दिया गया था.
पहले भी जेल जा चुके हैं गिरफ्तार अपराधी
मुनारिक इससे पहले वर्ष 2010 में और 2014 में दो बार जेल जा चुका है. फिलहाल वह आठ माह से जेल से बाहर था. आठ माह में इसने कई घटनाओं को अंजाम दिया. इसके अलावा इस गिरोह के धर्मेंद्र पासवान व सूरज यादव भी पूर्व में जेल जा चुके हैं. एएसपी ने बताया कि जेल से निकलने के बाद मुनारिक घटना को तेजी से अंजाम दे रहा था. कई बार उसने अपना रूप बदल कर पुलिस को धोखा दिया. मंगलवार की रात वह अपने घर में दूध दुहते पकड़ा गया.
उसकी निशानदेही पर मोबाइल के माध्यम से उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है. एएसपी ने कहा कि मुनारिक के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा. उसे एवं उसके गिरोह के साथियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. मुनारिक के खिलाफ 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
धीरजा पुल पर शराब लदी गाड़ियों को लूटता था मुनारिक गिरोह
अपराधियों के पास से हथियार व चार वाहन बरामद
माओवादी विजय आर्या यूपी में गिरफ्तार
पटना. हार्डकोर माओवादी नेता विजय आर्या को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. श्री आर्या आंध्रप्रदेश के करीमनगर से किसी मामले में वहां की अदालत में हाजिरी लगा कर लौट रहे थे, तभी वाराणसी के निकट यूपी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पुलिस के अधिकारी इसकी पुष्टि नही कर रहे हैं. विजय आर्या को बिहार, झारखंड और आंध्रप्रदेश के नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में बड़ा नाम माना जाता है.