गया के दो युवक औरंगाबाद में गिरफ्तार

गया/औरंगाबाद : झारखंड के तिलैया स्टेशन के समीप ट्रेन से बीएसएफ का कंप्यूटर सहित अन्य सामान उड़ानेवाले पांच शातिर अपराधियों को आरपीएफ की स्पेशल टीम ने नगर थाने की पुलिस के साथ दबोच लिया. यह कार्रवाई गुरुवार की शाम शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक होटल के कमरा नंबर 104 में की गयी. पकड़े गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 3:04 AM

गया/औरंगाबाद : झारखंड के तिलैया स्टेशन के समीप ट्रेन से बीएसएफ का कंप्यूटर सहित अन्य सामान उड़ानेवाले पांच शातिर अपराधियों को आरपीएफ की स्पेशल टीम ने नगर थाने की पुलिस के साथ दबोच लिया. यह कार्रवाई गुरुवार की शाम शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक होटल के कमरा नंबर 104 में की गयी.

पकड़े गये पराधियों में ओबरा थाना क्षेत्र के इस्लाम टोली निवासी मो नौसाद, जम्होर थाना क्षेत्र के जम्होर स्टेशन रोड निवासी दिलावर सिंह, सुहैल अहमद, गया जिले के वजीरगंज थाने के फतेहपुर निवासी रामअवतार प्रसाद और डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी निवासी छोटू खान शामिल हैं. इनके पास से सिर्फ 11 स्कैनर बरामद हुआ है. अन्य सामान को अपराधियों ने मार्केट में बेच दिया.

हालांकि, पुलिस सामान की बरामदगी के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है. जानकारी के अनुसार, आनंद विहार स्टेशन न्यू दिल्ली से बीएसएफ जवानों के लिए 12 पीस एचपी स्कैनर, 57 पीस एलसीडी सहित अन्य सामान कोलकाता-आनंद विहार ट्रेन से कोलकाता भेजा जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version