अमारुत बकसोती से सिर कुचला शव बरामद
डोभी : अमारुत बकसोती से महकमपुर जानेवाले पुल के पास झाड़ी से एक 25 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. शव के पास एक साइकिल भी पुलिस को मिली है. डोभी थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि मृतक युवक का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है, जिससे शिनाख्त करने मेें परेशानी हो […]
डोभी : अमारुत बकसोती से महकमपुर जानेवाले पुल के पास झाड़ी से एक 25 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. शव के पास एक साइकिल भी पुलिस को मिली है. डोभी थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि मृतक युवक का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है, जिससे शिनाख्त करने मेें परेशानी हो रही है.
युवक लाल तथा काले रंग का टी शर्ट तथा ब्लू रंग का जिंस पहने हुए है. पुलिस ने शव और साइकिल को कब्जे में लेकर थाना लाया व शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है. शव को देखने पर आशंका जतायी जा रही है युवक का सिर किसी वाहन से कुचला गया है, जिससे उसकी मौत हो गयी है. क्योंकि, सड़क पर सिर का कुचला हुआ भाग बिखरा पड़ा था.