profilePicture

बोधगया : पीजी में प्रवेश के लिए कॉलेजों को समान शुल्क लेने का निर्देश

बोधगया : मगध विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्नातकोत्तर में नामांकन शुल्क को लेकर कुछ छात्र संगठन से जुड़े लोगों के विरोध के बाद यह निर्णय किया गया कि नामांकन शुल्क सभी तीनों कॉलेज एक समान ही लें. पिछले दिनों लड़कों ने इसकी शिकायत एमयू के कुलपति से की थी. इसके बाद एमयू के डीएसडब्ल्यू के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 9:20 AM
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्नातकोत्तर में नामांकन शुल्क को लेकर कुछ छात्र संगठन से जुड़े लोगों के विरोध के बाद यह निर्णय किया गया कि नामांकन शुल्क सभी तीनों कॉलेज एक समान ही लें.
पिछले दिनों लड़कों ने इसकी शिकायत एमयू के कुलपति से की थी. इसके बाद एमयू के डीएसडब्ल्यू के साथ पीजी की पढ़ाई कराने वाले गया कॉलेज, एसएस कॉलेज, जहानाबाद व एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद के प्रधानाचार्यों की बैठक हुई. इसमें तय किया गया कि प्रायोगिक विषयों में नामांकन शुल्क सात हजार व गैर प्रायोगिक विषयों में छह हजार रुपये लिये जायेंगे.
हालांकि, इसमें छात्राओं, एससी, एसटी व बीसी-वन के स्टूडेंट्स को 700 रुपये की रियायत देने की भी बात की गयी है. लेकिन, पिछले दिनों इस मसले पर एमयू के कुलपति का विरोध किया गया व पुतला भी जलाया गया. इस पर गया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो दिनेश प्रसाद सिन्हा ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई आंतरिक श्रोत के प्राप्त आय से करानी है.
शिक्षकों के वेतन सहित अन्य खर्च भी कॉलेज को उठाना है. प्रधानाचार्य ने कहा कि वातावरण दूषित करने वाले लड़कों से अनुरोध है कि ऐसा नहीं करें अन्यथा काॅलेज प्रशासन अग्रेतर कार्रवाई को बाध्य होगी.

Next Article

Exit mobile version