हर थाना क्षेत्र में रात भर की जायेगी पैट्रोलिंग
गया : दीपावली त्योहार को लेकर सभी थाना क्षेत्र में रात भर विशेष गश्ती की जायेगी. इस संबंध में सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि छोटी-बड़ी सूचना पर तुरंत ही कार्रवाई करें. उक्त बातें एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहीं. एसएसपी ने कहा कि दीपावली में कहीं भी सौहार्द न बिगड़े इसके लिए भी पैनी नजर रखने को कहा गया है.
थानों में अधिकारियों को बैठे रहने की जगह गश्ती करते रहने को कहा गया है, ताकि लोग यहां निर्भीक रह कर त्योहार का आनंद उठा सकें. इधर, जिला प्रशासन की ओर से फायर ब्रिगेड को हर तरह की स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं. अस्पतालों में भी आपदा के समय से निबटने की तैयारी पहले से की जा चुकी है.
अग्निशमन विभाग व अस्पताल को किया अलर्ट : जिला प्रशासन की ओर से जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. साथ ही उन्हें फोर्स भी मुहैया कराया गया है. संवेदनशील स्थानों पर सभी मजिस्ट्रेट को सजग व सक्रिय रहने का फरमान दिया गया है. एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि अग्नि शमन विभाग व अस्पताल को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया है. सभी थानों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मुहैया कराया गया है. उन्होंने बताया कि तेज आवाज के पटाखे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस पर प्रशासन की ओर से निगरानी रखी जा रही है. अस्पताल के इमरजेंसी को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही डॉक्टरों की विशेष ड्यूटी लगायी गयी है.