56 पकवानों के साथ की गयी अन्नकूट पूजा

गया :शहर के कई मंदिरों व घरों में धूमधाम व आस्था के साथ अन्नकूट पूजा आयोजित की गयी. धामी टोला स्थित डालमिया सदन में धूमधाम के साथ अन्नकूट पूजा की गयी. इस मौके पर शिव कैलाश डालमिया उर्फ मुन्ना डालमिया सहित दर्जनों श्रद्धालु अन्नकूट पूजा में शामिल हुए. भगवान गोवर्धन को 56 पकवानों से भोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 4:07 AM

गया :शहर के कई मंदिरों व घरों में धूमधाम व आस्था के साथ अन्नकूट पूजा आयोजित की गयी. धामी टोला स्थित डालमिया सदन में धूमधाम के साथ अन्नकूट पूजा की गयी. इस मौके पर शिव कैलाश डालमिया उर्फ मुन्ना डालमिया सहित दर्जनों श्रद्धालु अन्नकूट पूजा में शामिल हुए. भगवान गोवर्धन को 56 पकवानों से भोग लगाया गया.

पूजा संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर इनके अलावा विनोद जसरापुरिया, शिव अरुण उर्फ बादशाह डालमिया, उषा डालमिया, रितु डालमिया, रेणु डालमिया, सुशीला डालमिया, अधिवक्ता शिव बचन सिंह, साहित्यकार डॉ सच्चिदानंद प्रेमी, महेंद्र मोर, अनिल स्वामी सहित दर्जनों गण्यमान्य लोग मौजूद थे. इधर, जीबी रोड स्थित गौड़िय मठ मंदिर में भी धूमधाम के साथ अन्नकूट पूजा आयोजित की गयी. भगवान गोवर्द्धन को 56 पकवानों का भोग लगाया गया. बाद में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version