गया में बीडीओ ने अपार्टमेंट की छत से कूदकर दी जान

गया : गया जिले के कोंच प्रखंड के बीडीओ राजीव कुमार रंजन ने बुधवार को दिन में करीब 11:45 बजे शहर के आशा सिंह मोड़ के पास बने रामइकबाल सिंह वैभव अपार्टमेंट की छत से छलांग लगा कर जान दे दी. राजीव कुमार रंजन मुंगेर जिले के धरहरा बाजार के रहनेवाले थे. वह वैभव अपार्टमेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 6:27 AM
गया : गया जिले के कोंच प्रखंड के बीडीओ राजीव कुमार रंजन ने बुधवार को दिन में करीब 11:45 बजे शहर के आशा सिंह मोड़ के पास बने रामइकबाल सिंह वैभव अपार्टमेंट की छत से छलांग लगा कर जान दे दी.
राजीव कुमार रंजन मुंगेर जिले के धरहरा बाजार के रहनेवाले थे. वह वैभव अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में किराये पर रहते थे. छलांग लगाने से पहले बीडीओ की पत्नी सोनम कुमारी (इलाहाबाद बैंक में नौकरी करती हैं) दफ्तर जा चुकी थीं. बीडीओ को ऑफिस ले जाने के लिए ड्राइवर भी पहुंचा था. फ्लैट में जैसे ड्राइवर पहुंचा, वहां ताला लगा हुआ था. इधर, नीचे गार्ड ने कुछ गिरने की आवाज सुनी.
दौड़ कर देखा कि बीडीओ नीचे गिरे हुए हैं. इसकी सूचना तुरंत रामपुर थाने को दी गयी. बीडीओ के ड्राइवर ने अपार्टमेंट के कुछ लोगों के सहयोग से घायल बीडीओ को मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने बीडीओ को मृत घोषित कर दिया. डीएम ने बताया कि मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम करया जा रहा है. परिजनों के हत्या के आरोप की निष्पक्ष जांच की जायेगी.
बीडीओ के आत्महत्या करने की सूचना पुलिस ने उनकी पत्नी को दी. पत्नी भी मगध मेडिकल पहुंची. अस्पताल में बीडीओ के कई साथी पहुंचे, जो विभिन्न प्रखंडों में बीडीओ व अन्य पदों पर तैनात हैं. अस्पताल पहुंचे सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि बीडीओ के सिर में गहरी चोट लगी थी. इसी से उनकी मौत हुई. प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि पारिवारिक कलह के कारण उन्होंने आत्महत्या की. इधर, अस्पताल पहुंची बीडीओ की पत्नी आत्महत्या का कारण प्रशासनिक दबाव बता रही थीं.
इधर, मृत बीडीओ के भाई अरविंद पासवान व सतीश पासवान ने मुंगेर से गया पहुंचने पर शव देख कर कहा कि इस तरह से बिल्डिंग की छत से छलांग लगाने पर शरीर नहीं रहती. सिर्फ सिर में ही चोट लगी है. पैर हाथ व पूरा शरीर सही सलामत है. इसलिए यह साफ है कि यह आत्महत्या नहीं, किसी ने हत्या की है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तौर कमेटी गठित कर इसकी जांच करे, ताकि सही मामला सामने आ सके.

Next Article

Exit mobile version