गया बीडीओ आत्‍महत्‍या मामला : पत्नी के आरोप पर बोले डीएम, काम का कभी नहीं बनाया गया था दबाव

गया : कोंच बीडीओ को कभी भी अतिरिक्त काम, किसी काम को लेकर विशेष दिशा-निर्देश या फिर विशेष विजिट नहीं दी गयी. जिले के अधिकारी सभी के साथ मिल कर परिवार की तरह काम करते हैं. प्रताड़ना का आरोप लगाना पूरी तौर से निराधार व तथ्यहीन है. उक्त बातें शनिवार को डीएम अभिषेक सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2019 8:28 AM

गया : कोंच बीडीओ को कभी भी अतिरिक्त काम, किसी काम को लेकर विशेष दिशा-निर्देश या फिर विशेष विजिट नहीं दी गयी. जिले के अधिकारी सभी के साथ मिल कर परिवार की तरह काम करते हैं. प्रताड़ना का आरोप लगाना पूरी तौर से निराधार व तथ्यहीन है.

उक्त बातें शनिवार को डीएम अभिषेक सिंह ने बीडीओ के परिजनों द्वारा बार-बार लगाये जा रहे आरोप के बाद प्रेसवार्ता कर कही है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से घटना की सूचना मिलते ही डीआरडीए डायरेक्टर व सदर एसडीओ को भेजा गया. कुछ आवश्यक मीटिंग के कारण वे खुद नहीं जा सके. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा शव को सुबह में भेजने की तैयारी थी. लेकिन, परिजनों के आग्रह पर रात में व्यवस्था कर शव को उनके गांव भेजा गया. अब तक जो भी साक्ष्य मिले हैं, उससे यह साबित नहीं होता है कि उनके ऊपर कोई प्रशासनिक दबाव है. पत्नी के आरोप के सवाल पर डीएम ने कहा कि यह सब जांच का विषय है. जांच के बाद सब कुछ सामने आ जायेगा.

परिजनों को उपलब्ध कराया बीडीओ का सुसाइड नोट

मुंगेर/धरहरा : बीडीओ राजीव रंजन की मौत के मामले की जांच करने रविवार को गया पुलिस की टीम मुंगेर जिले के धरहरा पहुंची व राजीव के धरहरा उत्तरटोला आवास पर जाकर परिजनों से मिली. टीम ने जहां परिजनों को बीडीओ के सुसाइड नोट की छायाप्रति उपलब्ध करायी, वहीं कई बिंदुओं पर परिजनों से जानकारी हासिल की.

बताया जाता है कि गया के डीएसपी व पुलिस पदाधिकारी सर्वप्रथम धरहरा थाना पहुंचे और धरहरा थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार के साथ बीडीओ के घर गये. वहां पिता सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी चंद्रशेखर पासवान से मिलकर जहां कई मामलों की जानकारी उपलब्ध करायी, वहीं कई बिंदुओं पर जानकारी भी हासिल की.

पांच बीडीओ व डीटीओ के वेतन पर भी लगी थी रोक : डीएम

वेतन भुगतान पर रोक के सवाल पर कहा कि केवल कोंच बीडीओ के वेतन पर नहीं पांच अन्य बीडीओ व डीटीओ के वेतन पर भी रोक लगायी गयी थी. यह रोक 80 फीसदी से कम लोकसभा चुनाव के दौरान ली गयी गाड़ियों के भुगतान को लेकर लगायी गयी थी. भुगतान के बाद वेतन रिलीज कर दिया गया.

सोनम ने मांगा था सुसाइड नोट

बीडीओ की पत्नी सोनम ने पिछले दिनों मुंगेर के डीआइजी मनु महाराज से मिलकर पति की मौत की उच्च स्तरीय जांच का आग्रह किया था. साथ ही वह मीडिया के समक्ष भी इस बात पर जोर दे रही थी कि पति का सुसाइड नोट उपलब्ध कराया जाये, ताकि वह उसे देख सकें. माना जा रहा है कि परिजनों को संतुष्ट कराने को सुसाइड नोट उपलब्ध कराया गया है.

वैसे जब गया पुलिस धरहरा पहुंची तो बताया गया कि पत्नी सोनम व दो भाई गया गये हैं. इससे पुलिस अधिकारियों को पत्नी से मुलाकात नहीं हो पायी.

Next Article

Exit mobile version