गया : पुलिस के सामने महिला नक्सली ने किया सरेंडर
गया : आमस सोलर प्लांट उड़ाने, बांकेबाजार के सोनदाहा में हत्या व कोबरा टीम पर हमला करने सहित अन्य कई घटनाओं में शामिल रहनेवाली महिला नक्सली रीता बैगा उर्फ पूजा कुमारी ने मंगलवार को गया पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करनेवाली नक्सली रीता बैगा मूल रूप से झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर […]
गया : आमस सोलर प्लांट उड़ाने, बांकेबाजार के सोनदाहा में हत्या व कोबरा टीम पर हमला करने सहित अन्य कई घटनाओं में शामिल रहनेवाली महिला नक्सली रीता बैगा उर्फ पूजा कुमारी ने मंगलवार को गया पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
आत्मसमर्पण करनेवाली नक्सली रीता बैगा मूल रूप से झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के लरमी गांव के सुनील परहिया की बेटी है.
नक्सली रीता बैगा ने बताया कि उसके साथ पांच-छह लड़कियां उसके गांव के आसपास से भी गयी थी. सभी का हाल एक जैसा ही है. रीता ने बताया कि उसके सभी महिला साथी नक्सलियों के शोषण से तंग आकर बाहर निकलना चाहती है. किसी को इसका मौका नहीं मिल रहा है