गुरारू : हादसे में बच्ची की मौत, ऑटो को जलाया
गुरारू : थाना क्षेत्र के डीहा गांव के प्लस टू जगाती बरडीहा उच्च विद्यालय के पास डीहा-गया रोड पर मंगलवार की दोपहर दो ऑटो की टक्कर में 10 वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. वह डीहा गांव के बम सिंह की बेटी थी. वहीं, इस हादसे में आठ लोगों के घायल होने की सूचना है. […]
गुरारू : थाना क्षेत्र के डीहा गांव के प्लस टू जगाती बरडीहा उच्च विद्यालय के पास डीहा-गया रोड पर मंगलवार की दोपहर दो ऑटो की टक्कर में 10 वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. वह डीहा गांव के बम सिंह की बेटी थी. वहीं, इस हादसे में आठ लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मौके पर ही ऑटो में आग लगा दी. साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. वहीं, लोगों की पिटाई से घायल ऑटो ड्राइवर जीत मोहन कुमार का इलाज पीएचसी गुरारू में कराया गया है.