‘गया में हुआ तेजी से विकास’

गया . स्टेशन रोड में गुरुद्वारा मोड़ पर रविवार की शाम होटल ग्रैंड पैसेल का उद्घाटन (जदयू) महानगर के अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल व बेलागंज के विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने किया. श्री राजू ने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को आना था, पर कोसी में बाढ़ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 9:21 AM

गया . स्टेशन रोड में गुरुद्वारा मोड़ पर रविवार की शाम होटल ग्रैंड पैसेल का उद्घाटन (जदयू) महानगर के अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल व बेलागंज के विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने किया.

श्री राजू ने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को आना था, पर कोसी में बाढ़ की वजह से सीएम का कार्यक्रम अचानक रद्द हो गया. उन्होंने इस पर खेद भी जताया. उन्होंने कहा कि गया में पिछले 14 सालों में तेजी से विकास हुआ है.

यह विकास हर क्षेत्र में दिखाई पड़ता है. चाहे वह ट्रांसपोर्ट का क्षेत्र हो, हार्डवेयर हो, कुटीर व लघु उद्योग हो, सड़क, पुल-पुलिया या होटल व्यवसाय हो. लोग बाहर से आने लगे हैं. इसका प्रमुख कारण कानून व्यवस्था का पटरी पर होना है. गया अंतरराष्ट्रीय पर्यटन व धर्म स्थल है. तीर्थयात्रियों का आना-जाना सालों भर लगा रहता है. उन्होंने होटल के बारे में बताया कि यहां काफी सुविधाएं हैं. स्टेशन के पास होने से तीर्थयात्रियों को सहूलियत होगी. होटल के मालिक अजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया व होटल में उपलब्ध सुविधाओं को दिखाया व समझाया.

Next Article

Exit mobile version