फल्गु महोत्सव में मालिनी अवस्थी ने बांधा समां
गया : विष्णुपद मंदिर प्रांगण में रविवार की शाम फल्गु महोत्सव में पद्मश्री से सम्मानित लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने अपनी दिलकश गायिकी से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने अपनी शानदार आवाज से रविवार की शाम को यादगार कर दिया. एक ऐसी शाम जिसका इंतजार काफी दिनों से गया के संगीत प्रेमी कर […]
गया : विष्णुपद मंदिर प्रांगण में रविवार की शाम फल्गु महोत्सव में पद्मश्री से सम्मानित लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने अपनी दिलकश गायिकी से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने अपनी शानदार आवाज से रविवार की शाम को यादगार कर दिया. एक ऐसी शाम जिसका इंतजार काफी दिनों से गया के संगीत प्रेमी कर रहे थे.
वे सुर सलिला गया जी के द्वारा आयोजित फल्गु महोत्सव में प्रस्तुति दे रही थीं. उन्होंने कहा कि काशी की तरह गया भी संगीत के मामले में काफी समृद्ध है. इसके पूर्व मालिनी अवस्थी, चर्चित तबलावादक पंडित रामकुमार मिश्र, वायलिन वादक पंडित सुखदेव मिश्र ने विष्णुपद मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. देखें पेज 04 भी