ऑपरेशन के लिए मंगवाया पांच हजार का सामान, उसके बाद कर दिया रेफर
मदनुपर का एक व्यक्ति पैर टूटने पर मगध मेडिकल अस्पताल में हुआ था भर्ती अस्पताल प्रशासन की कोशिश के बाद सामान का लौटाया गया पैसा गया : मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती एक मरीज से पैर के ऑपरेशन के लिए सामान मंगवाया गया. लेकिन, ऐन वक्त पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने से हाथ खड़ा करते […]
मदनुपर का एक व्यक्ति पैर टूटने पर मगध मेडिकल अस्पताल में हुआ था भर्ती
अस्पताल प्रशासन की कोशिश के बाद सामान का लौटाया गया पैसा
गया : मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती एक मरीज से पैर के ऑपरेशन के लिए सामान मंगवाया गया. लेकिन, ऐन वक्त पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने से हाथ खड़ा करते हुए मरीज को रेफर कर दिया.
रेफर करने के बाद महिला ने अस्पताल कर्मचारियों को बताया कि यहां पहुंचे एक व्यक्ति ने उनसे ऑपरेशन में लगने वाले सामान के नाम पर पांच हजार रुपये लिये. खोजबीन होने पर महिला ने एक फोन नंबर उपलब्ध कराया. कर्मचारियों के फोन करने पर सामान सप्लाइ करनेवाले व्यक्ति ने महिला को रुपये लौटाये. इससे पहले इस बात की जानकारी अधीक्षक डॉ विजय कृष्ण प्रसाद व उपाधीक्षक डॉ पीके अग्रवाल को मिली.
औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना अंतर्गत इस्लामपुर गांव के रहनेवाले मरीज जमील अख्तर की पत्नी सुल्ताना बानो ने अधीक्षक से रोते हुए कहा कि वह बहुत ही गरीब महिला हैं. यहां ऑपरेशन नहीं करना था, तो सामान मंगवाने से पहले बताना चाहिए था. अब उनके पास इतना पैसा नहीं है कि बाहर जाकर इलाज करायें. रोते हुए देख कर वहां मौजूद कर्मचारी ने संबंधित व्यक्ति को फोन कर मरीज का रुपया वापस करने की बात कही, तो सप्लायर के कर्मचारी ने अस्पताल पहुंच कर महिला के रुपये लौटा दिये.
अधीक्षक ने बताया कि मरीजों के लिए ऑपरेशन का सामान खरीदा जाता है. इसकी जानकारी उनके पास नहीं होती है. अस्पताल परिसर में बाहरी व्यक्ति ऑपरेशन का सामान खरीदने की बात तय करता है. इसकी जानकारी मरीज की पत्नी से मिली है. इस तरह की बात पहली बार सामने आयी है. इसकी जांच करायी जायेगी.