25 को गया एयरपोर्ट के रास्ते डाल्टेनगंज जायेंगे पीएम

बोधगया : चुनाव प्रचार को लेकर 25 नवंबर को गया एयरपोर्ट के रास्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के डाल्टेनगंज जायेंगे. पीएम के अागमन को लेकर शुक्रवार को डीएम अभिषेक सिंह ने एयरपोर्ट पर बैठक की. इसमें एडवांस सिक्युरिटी लाइजन के तहत पीएम के आगमन से दो दिन पहले एयर चेकअप, सुरक्षा-व्यवस्था का पूर्वाभ्यास व अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2019 1:16 AM

बोधगया : चुनाव प्रचार को लेकर 25 नवंबर को गया एयरपोर्ट के रास्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के डाल्टेनगंज जायेंगे. पीएम के अागमन को लेकर शुक्रवार को डीएम अभिषेक सिंह ने एयरपोर्ट पर बैठक की. इसमें एडवांस सिक्युरिटी लाइजन के तहत पीएम के आगमन से दो दिन पहले एयर चेकअप, सुरक्षा-व्यवस्था का पूर्वाभ्यास व अन्य सावधानियां बरतने पर विमर्श किया गया.

बैठक में एसपीजी के पदाधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि पीएम के आगमन पर एयरपोर्ट क्षेत्र में लांग रेंज शस्त्र नहीं होंगे व दो दिन पहले से ही चौपर से एयर चेक किया जायेगा.

पीएम के गयाएयरपोर्ट से प्रस्थान करने तक एयरपोर्ट क्षेत्र को अतिसंवेदनशील क्षेत्र के रूप में मान कर सुरक्षा-व्यवस्था को चौकस रखने पर चर्चा की गयी. बैठक में सिटी एसपी मंजीत श्योरेन, एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार, सीआइएसएफ के अधिकारी, एसडीओ व सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version