चाहिए ऑल इंडिया टूरिस्ट बस परमिट, तो गया में दें आवेदन
परमिट लेने के लिए पहले जाना पड़ता था पटना या वाराणसी प्रमंडलीय कार्यालय में एक सादे समारोह में आयुक्त ने सौंपा परमिट गया : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात बोधगया के दृष्टिकोण से सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. अब ऑल इंडिया टूरिस्ट बस परमिट को लेकर संबंधित लोगों को पटना या […]
परमिट लेने के लिए पहले जाना पड़ता था पटना या वाराणसी
प्रमंडलीय कार्यालय में एक सादे समारोह में आयुक्त ने सौंपा परमिट
गया : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात बोधगया के दृष्टिकोण से सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. अब ऑल इंडिया टूरिस्ट बस परमिट को लेकर संबंधित लोगों को पटना या वाराणसी नहीं जाना पड़ेगा. सरकार ने उक्त परमिट को इश्यू करने का अधिकार क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (आरटीए) मगध प्रमंडल को दिया है.
इसी योजना के तहत शनिवार को गया शहर स्थित प्रमंडलीय कार्यालय में मगध आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने ऑल इंडिया टूरिस्ट बस का पहला परमिट महारानी बस के प्रोपराइटर रविशंकर सिंह के बेटे कुमार सौरभ के नाम से इश्यू किया और परमिट से संबंधित दस्तावेज रविशंकर सिंह को सौंपा. यह परमिट 20 नवंबर 2024 तक के लिए दिया गया है. प्रत्येक वर्ष परमिट धारक को नवीकरण कराना होगा.