Loading election data...

कोचिंग में घुस कर मनचलों ने की छेड़खानी, छात्रों ने एक मनचले को पकड़ा, जमकर पिटाई की

शेरघाटी : रंगलाल हाईस्कूल के पास स्थित अभिताभ क्लासेज कोचिंग में दो मनचले दिनदहाड़े घुस गये और छात्राओं के साथ छेड़खानी की. इसका विरोध करने पर मनचलों ने कोचिंग कर्मी के साथ मारपीट भी की. घटना से क्षुब्ध छात्रों ने एक मनचले को पकड़ा और जम कर धुनाई कर दी. इससे अफरातफरी का माहौल कायम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2019 12:03 PM

शेरघाटी : रंगलाल हाईस्कूल के पास स्थित अभिताभ क्लासेज कोचिंग में दो मनचले दिनदहाड़े घुस गये और छात्राओं के साथ छेड़खानी की. इसका विरोध करने पर मनचलों ने कोचिंग कर्मी के साथ मारपीट भी की. घटना से क्षुब्ध छात्रों ने एक मनचले को पकड़ा और जम कर धुनाई कर दी. इससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इसका फायदा उठा कर एक मनचला वहां से खिसक गया. कोचिंग में दिनदहाड़े घुस कर छात्राओं के साथ छेड़खानी करने की घटना सुन कर आसपास के लोग भी वहां जुटे और मनचले पर हाथ साफ किया.

घटना की जानकारी मिलते ही शरघाटी थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की. साथ ही छात्रों की गिरफ्त में फंसे मनचले को कब्जे में ले लिया. हालांकि, इस मामले को मनचले की ओर से कुछ लोगों ने अलग ही तरीके का रंग देने की कोशिश की. लेकिन, पुलिस पदाधिकारियों ने सूझ-बूझ से लोगों को समझाया और आरोपित युवक को थाने ले गयी. पुलिस की पकड़ में आओवाले युवक की पहचान शरघाटी के शुमाली मुहल्ला मोहम्मद चप्पो के रूप में हुई है.

पहले भी दोनों युवकों ने की थी छात्राओं के साथ बदतमीजी : कोचिंग संचालक अमिताभ भारद्वाज ने बताया कि रविवार को भी उपरोक्त दोनों युवक ने कोचिंग में लड़कियों के साथ बदतमीजी कर रहे थे. मामले को लेकर पुलिस को लिखित सूचना भी दी गयी थी. लेकिन, पुलिस ने शिकायतों के ऊपर ध्यान नहीं दिया और दोनों युवक सोमवार को फिर कोचिंग में पहुंचकर दूरदराज से आनेवाली लड़कियों के साथ बदमाशी करने लगे. बदमाशों की इस हरकत से स्थानीय लोग भी आक्रोशित दिखे. दूसरे मनचले को भी गिरफ्तार करने की मांग की. कोचिंग की छात्राओं और छात्रों ने पुलिस को बताया कि दो युवकों ने कोचिंग में घुस कर छेड़खानी की है. एक युवक तो पकड़ा गया है. लेकिन, दूसरा युवक अब भी पकड़ से दूर है. उन्होंने गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर दूसरे युवक की भी गिरफ्तार की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version