विवाद के बीच हुआ स्कूलों का चयन
गया: जिला पर्षद कार्यालय में शुक्रवार को विवादों के बीच सामाजिक विज्ञान, संस्कृत व हिंदी के शिक्षक अभ्यर्थियों का स्कूल चयन हुआ. स्कूल चयन के लिए सहमति पत्र लिये जाने से पहले जिला पर्षद अध्यक्ष नीमा कुमारी, जिला पर्षद सदस्य डॉ मुकेश कुमार यादव व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रजनी अंबष्ठा के बीच जम कर तू-तू-मैं-मैं […]
गया: जिला पर्षद कार्यालय में शुक्रवार को विवादों के बीच सामाजिक विज्ञान, संस्कृत व हिंदी के शिक्षक अभ्यर्थियों का स्कूल चयन हुआ. स्कूल चयन के लिए सहमति पत्र लिये जाने से पहले जिला पर्षद अध्यक्ष नीमा कुमारी, जिला पर्षद सदस्य डॉ मुकेश कुमार यादव व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रजनी अंबष्ठा के बीच जम कर तू-तू-मैं-मैं हुई. नीमा कुमारी व मुकेश कुमार यादव अभ्यर्थियों की चयनित सूची में सुधार की मांग कर रहे थे, लेकिन रजनी अंबष्ठा का कहना था कि चयनित सूची में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है.
इस मामले को लेकर जिला पर्षद अध्यक्ष के चैंबर में घंटों बहस चलती रही, लेकिन मामला सुलझने के बजाय बिगड़ता चला गया. इसके बाद रजनी अंबष्ठा ने डीइओ विनोद कुमार झा व डीडीसी गिरिवर दयाल सिंह से बात की. थोड़ी देर के बाद डीइओ जिला पर्षद पहुंचे, लेकिन उनके बातचीत के बाद भी मामला नहीं सुलझा.
इसके बाद रजनी अंबष्ठा व डीइओ ने डीडीसी से बात करने के बाद अभ्यर्थियों से सहमति पत्र लेने का निर्णय लिया, जिसका जिला पर्षद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष शीतल यादव व जिला पर्षद सदस्य डॉ मुकेश कुमार यादव ने बहिष्कार किया. बाद में डीडीसी जिला पर्षद कार्यालय आये और उन्होंने शिक्षक अभ्यर्थियों से सहमति पत्र लेना शुरू करवा दिया. इसके बाद सामाजिक विज्ञान, हिंदी व संस्कृत के शिक्षक अभ्यर्थियों ने स्कूलों के लिए सहमति पत्र दिये.