गया : अफसर ट्रेनिंग एकेडमी में पास आउट कैडेट्स ने दिखाये हैरतअंगेज करतब
गया : अफसर ट्रेनिंग एकेडमी (आेटीए) में पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर राज्यवर्धन सिंह मैदान में शुक्रवार की शाम मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले (मैड) किया गया. इसमें पास आउट हो रहे कैडेट्स व सैन्य अधिकारियों ने सैन्य प्रशिक्षण के दाैरान सिखाये गये युद्ध काैशल व कई साहसिक कारनामाें का प्रदर्शन किया. इसे देख उपस्थित […]
गया : अफसर ट्रेनिंग एकेडमी (आेटीए) में पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर राज्यवर्धन सिंह मैदान में शुक्रवार की शाम मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले (मैड) किया गया. इसमें पास आउट हो रहे कैडेट्स व सैन्य अधिकारियों ने सैन्य प्रशिक्षण के दाैरान सिखाये गये युद्ध काैशल व कई साहसिक कारनामाें का प्रदर्शन किया. इसे देख उपस्थित लाेग हैरत में दिखे.
शनिवार की सुबह आेटीए में 16वीं पासिंग आउट परेड आयाेजित है. इसमें 95 कैडेट्स सैन्य अधिकारी बन देश सेवा काे समर्पित हाेंगे. मैड के माैके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वियतनाम पीपल्स आर्मी के डिप्टी चीफ अॉफ जनरल स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल नगाे मिंह तिएन व मुख्य मेजबान आर्मी ट्रेनिंग कमान के लेफ्टिनेंट जनरल पीसी थिम्माया(परम विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, जीआेसी इन सी) ने भी हैरतअंगेज कारनामे देखे.