प्रभावती अस्पताल में दो दिनों से बंद है जेनेरेटर

गया: प्रभावती अस्पताल में गुरुवार से जेनेरेटर नहीं चलाया जा रहा है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, आउटसोर्सिग एजेंसी के बिल पर डॉक्टरों द्वारा यह कह कर हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है कि अनावश्यक बिल तैयार किया गया है. जेनेरेटर कम समय के लिए चलाया जाता है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

गया: प्रभावती अस्पताल में गुरुवार से जेनेरेटर नहीं चलाया जा रहा है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, आउटसोर्सिग एजेंसी के बिल पर डॉक्टरों द्वारा यह कह कर हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है कि अनावश्यक बिल तैयार किया गया है. जेनेरेटर कम समय के लिए चलाया जाता है और बिल ज्यादा समय के लिए बनाया जाता है.

इस प्रकार सरकारी राशि का अपव्यय होता है. हस्ताक्षर नहीं करने के विरोध में एजेंसी ने गुरुवार से जेनेरेटर बंद कर रखा है. इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ एसके अमन ने बताया कि अस्पताल में सेवा बाधित नहीं की जा सकती है.

इससे मरीजों का जीवन खतरे में पड़ सकता है. जेनेरेटर बंद रखने के लिए एजेंसी से जवाब तलब किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के साथ बैठक कर इस समस्या से निबटने का उपाय निकाल लिया गया है. अब अस्पताल प्रशासन भी नजर रखेगा कि कब और कितने समय के लिए जेनेरेटर चला.

Next Article

Exit mobile version