18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया की अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी को बंद करेगी सेना

नयी दिल्ली : भारतीय सेना बिहार के गया स्थित अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) बंद करेगी. सूत्रों ने बुधवार को बताया कि क्षमता से कम इस्तेमाल की वजह से इसे जारी रखना संभव नहीं है. सैन्य अधिकारी ने बताया कि रक्षा मंत्रालय को भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया कि ओटीए को बंद किया जाना चाहिए, […]

नयी दिल्ली : भारतीय सेना बिहार के गया स्थित अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) बंद करेगी. सूत्रों ने बुधवार को बताया कि क्षमता से कम इस्तेमाल की वजह से इसे जारी रखना संभव नहीं है.
सैन्य अधिकारी ने बताया कि रक्षा मंत्रालय को भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया कि ओटीए को बंद किया जाना चाहिए, क्योंकि यह योजना के मुताबिक उद्देश्य को पूरा नहीं कर पा रहा है. अधिकारी के मुताबिक मंत्रालय ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह संस्थान 2011 से तकनीकी आधार पर प्रवेश योजना और विशेष कमीशन अधिकारियों को प्रशिक्षण दे रहा है. अब इन कैडट अधिकारियों को भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए), देहरादून में प्रशिक्षण दिया जायेगा.
ओटीए गया, ओटीए चेन्नई और आइएमए देहरादून के बाद तीसरा कमीशन पूर्व प्रशिक्षण अकादमी है, जिसकी शुरुआत 2011 में हुई थी. मौजूदा समय में ओटीए गया में 250 अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जबकि इसकी क्षमता 750 की है. बिहार के औरंगाबाद से सांसद ने संसद में बजट सत्र के दौरान यह मुद्दा उठाया था और कहा था कि ओटीए गया के बंद होने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें